उत्तराखंड

हरक सिंह की अनुमति के बगैर दे दी विदेश जाने की इजाजत, गुस्से से हो गए लाल

harak sing rawat हरक सिंह की अनुमति के बगैर दे दी विदेश जाने की इजाजत, गुस्से से हो गए लाल

एजेंसी, देहरादून। पीसीसीएफ समेत छह वन अधिकारियों की विदेश यात्रा की अनुमति की स्वीकृति उनकी अनदेखी करते हुए मुख्यमंत्री से कराए जाने से वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत बेहद आहत हैं। जंगल की जिस आग के कारण वे अफसरों के विदेश दौरे को लेकर गुस्से से फटे हैं, उससे प्रदेश सरकार भी नहीं बच पाई।
बेबाक माने जाने वाले डॉ. रावत ने कार्मिक विभाग को कड़ा पत्र लिखकर एतराज जताया कि पत्रावली का विभागीय मंत्री के माध्यम से प्रस्तुत न किया जाना रुल्स ऑफ बिजनेस के अनुकूल नहीं है। उन्होंने इसे परंपराओं के खिलाफ माना। उन्होंने ताकीद किया कि भविष्य में उनकी अनुमति के बिना उनके विभागाध्यक्ष की विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी जाए। उनका यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
विभागीय अधिकारियोें की बजाय समाचार पत्रों से मिली जानकारी
पत्र में कैबिनेट मंत्री ने लिखा कि ‘प्राय: देखने में आ रहा है कि उनके अधीनस्थ विभागाध्यक्षों के विदेश दौरों पर जाने संबंधी पत्रावलियां कार्मिक विभाग सीधे मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेज रहे हैं और अनुमोदन के बाद अफसराें को विदेश जाने की अनुमति दी जा रही है। यह स्वस्थ परंपरा नहीं है। गर्मियों में जब प्रदेश के जंगल आग से धधक रहे हैं ऐसी स्थिति में अफसरों के विदेश जाने की पत्रावली मेरे समक्ष क्याें प्रस्तुत नहीं की गई? पिछले साल भी प्रमुख वन संरक्षक जयराज और श्रमायुक्त आनंद श्रीवास्तव को बिना उनकी अनुमति के विदेश दौरे पर भेज दिया गया था। -अमर उजाला

Related posts

चुनावों की तैयारी में जुटा यूके, निकाय चुनावों में दिलचस्प होंगे आंकड़े

bharatkhabar

राहुल के बोलने से हवा भी नहीं चलेगीः राजनाथ सिंह

Rani Naqvi

हल्द्वानी: आवारा जानवरों के लिए मसीहा बने हाउल संस्था के लोग, करीब डेढ़ साल से कर रहे सेवा

pratiyush chaubey