बिज़नेस

विप्रो चीफ की घटी सैलरी, नहीं मिला कमाशन

FGHGJ विप्रो चीफ की घटी सैलरी, नहीं मिला कमाशन

नई दिल्ली। विप्रो चीफ को कमीशन नहीं मिला औक साथ ही उनकी सैलरी भी घट गई है। चेयरमैन अजीम प्रेमजी का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष से उनका सैलरी पैकेज घटकर 1,21,853 डालर रह गया है और न ही पिछले वित्त वर्ष में उनको कोई कमीशन दिया गया। जबकि इससे पहले प्रेमजी ने 2015-16 में 3,27,993 डालर का पैकेज हासिल किया था। जो जानकारी अमेरिका प्रतिभुति ने दी है उसके मुताबिक प्रेमजी के सैलरी पैकेज में 2016-17 के पैकेज में 66,464 डालर वेतन और भत्ता के साथ-साथ कई 41,742 अन्य भत्ते शामिल थे। वहीं 3,647 डालर दीर्घकालीन पैकेज था। जो अब नहीं है।

FGHGJ विप्रो चीफ की घटी सैलरी, नहीं मिला कमाशन

बता दें कि उनके दस्तावेजों के मुताबिक उन्हें 2016-17 के मुकाबले बढे हुए फायदे का 0.5 प्रतिशत कमीशन मिलना चाहिए था। लेकिन 31 मार्च को खत्म साल में उनका कमीशन जीरो हो गया और उनको कोई कमीशन नहीं दिया गया। साल 2015-16 में प्रेमजी को करीब 1,39,634 डालर कमीशन मिला था। वहीं आईटी सेक्टर में खास एक्जिक्यूटिव्स की तनख्वा में कमी देखने को मिली जहां एक तरफ प्रेमजी की सैलरी में कटौती देखने को मिली तो वहीं विप्रो के सीईओ अबदाली नीमुचवाला की सैलरी में बढ़ौतरी देखने को मिली। 2016 में नीमुचवाला को सीईओ पद दिया गया था।

Related posts

सरकारी बैंकों को लग रहे हैं लगातार झटकें, नुकसान तीन गुना बढ़ा

Rani Naqvi

वाघा बॉर्डर पर अटका पाकिस्तान जाने वाला करोड़ों का भारतीय माल

Rani Naqvi

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल, निफ्टी में तेजी

Rahul