Winter Session of Parliament: आज यानी सात दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र आज से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें :-
07 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल
केंद्र सरकार इस मौके पर कई अहम बिल पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक सरकार इस सत्र में 17 नए बिल पेश करेगी। बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में चीन के साथ सीमा की स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई और मुद्दे हावी रहेंगे।
इन बिलों का रखा जाएगा प्रस्ताव
शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से 17 नए बिलों समेत कुल 22 विधेयकों को पारित करवाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इनमें मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज बिल, वन संरक्षण संशोधन बिल और कर्नाटक समेत तीन अन्य राज्यों में अनुसूचित जाति और जनजाति की सूचित संशोधित करने, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022 समेत कई बिल शामिल हैं।
संसद के शीत सत्र का समापन 29 दिसंबर, 2022 को होगा और इस दौरान 17 दिन काम होगा। 29 दिसंबर को समाप्त होने से पहले सत्र में 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।