नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बीते मंगलवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों में तेज सर्दी पड़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव हो रहा है। दिल्ली में जनवरी के शुरुआती हफ्ते जैसा ठंड और कोहरे की वापस होने जा रही है।

बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियों और परेड पर इसका असर पड़ सकता है। आशंका ये भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कोहरा अचानक से बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में सीजन के पहले हिमपात का असर दिल्ली तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार सुबह तक घना कोहरा छाने की संभावना है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।