देश राज्य

दो-तीन दिनों में बढ़ सकती है सर्दी : मौसम विभाग

delhi ncr

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बीते मंगलवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों में तेज सर्दी पड़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव हो रहा है। दिल्ली में जनवरी के शुरुआती हफ्ते जैसा ठंड और कोहरे की वापस होने जा रही है।

delhi ncr
delhi ncr

बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियों और परेड पर इसका असर पड़ सकता है। आशंका ये भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कोहरा अचानक से बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में सीजन के पहले हिमपात का असर दिल्ली तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार सुबह तक घना कोहरा छाने की संभावना है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Related posts

रोलैक्ट एक्ट का विरोध करने पर इस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुए थे राष्ट्रपिता

Rani Naqvi

अहोई अष्टमी 2021 : राधाकुंड में आस्था के सैलाब में लाखों ने लगाई डुबकी, अर्धरात्रि 12:00 बजे शुरू हुआ महास्नान

Neetu Rajbhar

भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर लोकसभा से देश को दिलाया पीएम मोदी ने संकल्प

piyush shukla