Breaking News featured दुनिया

64 वर्ष के विंस्टन ने की 27 शादियां, बच्चों की गिनती सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

WhatsApp Image 2021 01 24 at 3.21.58 PM 64 वर्ष के विंस्टन ने की 27 शादियां, बच्चों की गिनती सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

कनाडा। आए दिन कहीं न कहीं से चैंकने वाले मामले सुनने को मिल ही जाते हैं। जी हां ऐसे मामले जिन पर कोई विश्वास भी न करें। ऐसा ही कुछ कनाडा से सुनने को मिल रहा है, जहां कनाडा के प्रसिद्ध बहुविवाही 64 वर्षीय विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादियां की हैं। जिसके चलते उनके बेटे मर्लिन ब्लैकमोर ने टिकटॉक पर शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है। मर्लिन ब्लैकमोर ने अपनी वीडियो में बताया कि हम 150 भाई-बहन हैं। इस खुलासे को सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इसके साथ ही उनके भाइयों वॉरेन और मूरे ने भी एक बहुविवाह परिवार के साथ रहने के बारे में टिकटॉक पर कहानियां साझा की। अब ये तीनों भाई अमेरिका में रह रहे हैं।

पिता अभी भी अपनी 16 पत्नियों के साथ रह रहे- मर्लिन

बता दें कि मर्लिन ब्लैकमोर अब तक अपने इस विशालकाय परिवार के बारे में खुल कर बात करने में बेहद असहज महसूस करता था। मर्लिन ने टिकटॉक पर अपनी असामान्य परवरिश के बारे में बताते हुए एक वीडियो डाला है जो वायरल हो गया। जिसके चलते मर्लिन ने कहा कि मैं इसके बारे में बात करना चाहता था। लेकिन मुझे डर था ऐसा करने पर कोई मेरा नुकसान कर सकता है। लेकिन अब मैं ऐसी स्थिति में हुं कि मैं इसके बारे में खुल कर बात कर सकता हुं। इसके साथ ही मर्लिन ने खुलासा किया कि उसके पिता विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादी की है। इनमें से 22 पत्नियों से उन्हें 150 बच्चे हुए। शेष 5 पत्नियों से उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। उसने कहा कि उसके पिता अभी भी अपनी 16 पत्नियों के साथ रह रहे हैं।

मोटल हाउस में रहते थे सभी भाई-बहन

मर्लिन के अनुसार उनका परिवार इतना बड़ा था कि हम सब बच्चे अपने खुद के स्कूल जाते थे और अपनी अपनी मां के साथ रहने की बजाय हम सब एक ‘मोटल हाउस’ में एक साथ रहते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2017 में उसके पिता विंस्टन ब्लैकमोर को बहुविवाह करने के लिए 6 महीने हाउस अरेस्ट की सजा दी गयी थी।

 

Related posts

चीन ने फिर दी धमकी, डोकलाम से नहीं हटी सेना तो होगा युद्ध

piyush shukla

Amrit Bharat Station Scheme: देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

Rahul

चुनाव आयोग ने आयकर विभाग के 110 IAS को चुनावों के लिए व्यय पर्यवेक्षक बनाया

Trinath Mishra