खेल Breaking News

विंबलडन: सेरेना बनी चैम्पियन, स्टेफी ग्राफ के बराबर पहुंचीं

Serena Williyams विंबलडन: सेरेना बनी चैम्पियन, स्टेफी ग्राफ के बराबर पहुंचीं

लंदन। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने शनिवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। सेरेना ने इसके साथ ही ओपन युग में सर्वाधिक 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। विंबलडन में सेरेना का यह सातवां खिताब है और यहां भी वह स्टेफी के बराबर हो गईं।

Serena Williyams

सेरेना ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी की ऐंजेलिक केर्बर को मात्र एक घंटे 21 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया। सेरेना का यह इस वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।

इसके साथ ही उन्होंने केर्बर से आस्ट्रेलियन ओपन का हिसाब भी बराबर किया। केर्बर ने इसी साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सेरेना को हराया था। सेरेना इसी साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी हार गई थीं।

अमेरिकी खिलाड़ी को पहला सेट जीतने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन मौजूदा चैम्पियन ने दूसरे सेट में अपना शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया। दूसरे सेट में केर्बर के पास सेरेना की सर्विस का कोई जवाब नहीं था।

सेरेना ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 13 एस लगाए, जबकि केर्बर एक भी एस हासिल नहीं कर सकीं। सेरेना ने केर्बर के 12 की अपेक्षा 39 विनर्स लगाए।

(आईएएनएस)

Related posts

सिनमैटोग्राफर पीसी श्रीराम ने कंगना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म से किया तौबा

Trinath Mishra

बिहार: विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय धरना

mahesh yadav

चुनाव आयोग ने आजम खान पर दूसरी बार लगाया बैन, 48 घंटे के लिए प्रचार पर रोक

bharatkhabar