featured खेल

क्या T20 वर्ल्ड कप भी UAE में होंगे ? BCCI कर रहा ECB से बातचीत

t20 क्या T20 वर्ल्ड कप भी UAE में होंगे ? BCCI कर रहा ECB से बातचीत

IPL के बाकी बचे मैचों के UAE में आयोजन को लेकर ECB से चर्चा करने के लिए सचिव जय शाह की अगुवाई में BCCI के अधिकारी दुबई पहुंच गए हैं। अमीरात बोर्ड के साथ बैठक के दौरान अक्टूबर-नवंबर में UAE में ही T20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी चर्चा की जाएगी।

लेनी है IPL के आयोजन की इजाजत

बता दें कि इस बैठक में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के दुबई पहुंचने की उम्मीद है। शाह के साथ गए अधिकारियों में बोर्ड कोषाध्यक्ष, बोर्ड संयुक्त सचिव, BCCI के अंतरिम सीईओ और T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट डायरेक्टर धीरज मल्होत्रा शामिल हैं। उम्मीद है कि ECB के साथ चर्चा में BCCI सबसे पहले UAE सरकार से IPL के आयोजन की इजाजत लेगा। इसके साथ ही UAE के 3 वेन्यू में 8 IPL टीमों के लिए बायो बबल तैयार करवाने की भी चर्चा होगी।

सभी का कराना होगा वैक्सीनेशन

साथ ही एक अहम मुद्दा बायो बबल का हिस्सा होने वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन का होगा। क्योकि हाल ही में अबुधाबी सरकार ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग में सभी 6 टीमों के खिलाड़ी और उनसे जुड़े अधिकारियों के वैक्सीनेशन होने की शर्त पर ही PSL टूर्नामेंट के बाकी मैचों के आयोजन की मंजूरी दी थी।

T-20वर्ल्ड कप भी हो सकता है स्थानांतरित

उम्मीद जताई जा रही है कि हो सकता है T-20वर्ल्ड कप भी स्थानांतरित हो। वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है, लेकिन देश में कोरोना की हालत को देखते हुए UAE को कवर के तौर पर चुना गया है। वहीं ICC बोर्ड की गुरुवार को वर्चुअल बैठक होनी है। जिसमें भारत की मेजबानी पर अंतिम निर्णय टलना तय माना जा रहा है। BCCI इस पर अंतिम फैसले के लिए 1 महीने का समय मांगेगा।

आयोजन का मौका नहीं गंवाना चाहती BCCI

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि BCCI T20 वर्ल्ड कप के आयोजन का मौका नहीं गंवाना चाहता।  लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं है जिसमें हम वर्ल्ड कप की मेजबानी के प्रति जागरुकता दिखाएं। BCCI अगर अक्टूबर-नवंबर में T-20 की मेजबानी करने में सफल रहा, तो इसे 9 जिलों के बजाय मुंबई में तीन स्थलों पर आयोजित किया जा सकता है।

Related posts

जिस गलवान घाटी को लेकर भारत-चीन बहा रहे खून, उसे बसाने वाले अनपढ़ गुलाम की पूरी कहानी..

Mamta Gautam

लालू के बचाव में मैदान में आई कांग्रेस, बीजेपी पर साधा निशाना

Pradeep sharma

श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखे गए ड्रोन, BSF ने की 18 राउंड फायरिंग

Rahul