featured पंजाब राज्य

क्या पंजाब में टलेंगे विधानसभा चुनाव? राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

ELECTION COMMITION 123 क्या पंजाब में टलेंगे विधानसभा चुनाव? राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

चुनाव आयोग सोमवार यानी आज दिल्ली में पंजाब विधानसभा चुनाव को टालने की अपील पर विचार करेगा। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनावों को टालने को लेकर राजनीतिक दल जिसमें सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में चुनाव की तारीखों में फेरबदल करने की मांग की है। इन सभी पार्टियों की मांग है कि चुनाव आयोग राज्य में 14 फरवरी को होने वाले चुनावों की तारीख आगे बढ़ा बढ़ाई जाए। 

आपको बता दें कुछ इसी प्रकार की अपील उत्तर प्रदेश में भी कुछ पार्टियों द्वारा की गई थी। जिसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचार के लिए अपील दायर की गई थी। उसके बाद चुनाव आयोग ने इस पर मंथन किया। हालांकि बाद में चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चार तारीखों का ऐलान कर दिया गया। विधानसभा चुनावों को टालने की अपील लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते की जा रही थी।  

वही पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाह चुनाव आयोग द्वारा आयोजित अहम बैठक पर टिकी हुई है। वही भारतीय जनता पार्टी के पंजाब इकाई के महासचिव ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि 21 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है और राज्य की करीब 32 फ़ीसदी आबादी गुरु रविदास को पूजती है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर प्रदेश के अधिकतर लोग वाराणसी जाते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। भाजपा की तरफ से आयोग की अपील में आगे कहा गया है कि चुनाव के वक्त लाखों लोगों की गैरमौजूदगी सही नहीं है ऐसे में गुरु रविदास जयंती पर वाराणसी को जाने वाले लोग चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। इसीलिए चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा देना चाहिए। 

एक ऐसी अपील प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस की तरफ से की गई है। पार्टी की महासचिव कमल सैनी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए कहा है कि पंजाब में हजारों लोग गुरु रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी जाते हैं ऐसे में सुबह में मतदान की तारीख 14 फरवरी रखी गई है वाराणसी जाने वाले हजारों लोग मतदान अधिकार का उपयोग नहीं कर सकेंगे ऐसे में चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा देना चाहिए। 

वही सत्तासीन कांग्रेस की ओर से अपील करते हुए कहा गया है कि चुनाव की तारीख को कम से कम 6 दिन तक आगे बढ़ा दिया जाना चाहिए। 

आपको बता दें पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर मतदान होने हैं।

Related posts

क्या आपने देखा है लोन देने का ये नया तरीका….

lucknow bureua

उत्तराखंड में जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की आज से बेमियादी हड़ताल शुरू

lucknow bureua

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: पीएम मोदी ने किया बच्चों को सम्मानित, कहा- पुरस्कारों के साथ आपको जिम्मेदारी भी मिली

Saurabh