featured देश

कांग्रेस का बेड़ा पार लगाएंगे प्रशांत किशोर? जानिए कांग्रेस के हाल पर बीजेपी, टीएमसी की क्या है राय

prashant kishore कांग्रेस का बेड़ा पार लगाएंगे प्रशांत किशोर? जानिए कांग्रेस के हाल पर बीजेपी, टीएमसी की क्या है राय

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगातार जारी है। इसी बीच  बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस का कोई फायदा नहीं होने वाला है। अहम बात यह है कि प्रशांत किशोर लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। आपको बता दें इससे पहले प्रशांत किशोर बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू का भी हिस्सा रह चुके।

समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने कहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कभी भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। वह केवल हमारी राजनीतिक विश्लेषक थे। वही प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि ‘प्रशांत किशोर एक चुनावी रणनीतिकार है। वह टीएमसी के नेता नहीं है। वह किसी भी दल से बात कर सकते हैं। हम जानते हैं कांग्रेस का असफलताओं का दौर चल रहा है। अगर कांग्रेस खुद को फिर से जीवित करना चाहती है। तो वह कोशिश कर सकती है। हमारा ध्यान केवल भाजपा को हराने में है।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे बंगाल में टीएमसी मजबूत है अगर कांग्रेस को लगता है। कि वह लड़ सकती है और भाजपा को हराने में सक्षम है। उसका स्वागत है आपको बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में प्रशांत किशोर ने टीएमसी के साथ काम किया था। 

वहीं बीजेपी नेता मनोज टिग्गा का कहना है कि कांग्रेस फिर से जीवित नहीं होने वाली है। यह एक लोकतांत्रिक देश है और किसी को भी किसी भी पार्टी में शामिल होने का अधिकार है। लेकिन कांग्रेस की वापसी मुश्किल है। 2024 में फिर से भाजपा की जीत होगी। 

 

Related posts

राजस्थान: गणतंत्र दिवस पर शहीद की पत्नी का हुआ अपमान, सम्मान मिलने से पहले ही खत्म हो गया कार्यक्रम

Saurabh

वैक्सीनेशन अभियान का काउंटडाउन शुरु: दिल्ली में बने 81 सेंटर्स, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

Aman Sharma

केजरीवाल सरकार का पार्किंग पर बड़ा फैसला, 5% स्पेस ई-वाहनों के लिए रिजर्व रखना जरूरी

Sachin Mishra