#Meerut Breaking News featured यूपी

मेरठ में कोरोना वार्ड में किया जाएगा औषधीय हवन

मेरठ में कोरोना

मेरठ: देशभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है कोरोना महामारी से बच के लिए अलग अलग प्रयास किये जा रहे है इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना महामारी के बचाव के लिए कोरोना वार्ड में पुजारी हवन करेंगे। इस हवन को करने से पहले सारे इंतजाम किये जा रहे है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। सभी सावधानियों को बरते हुए ये एक प्रयास किया जायेगा। इसके लिए तैयारी भी कर ली गयी है।

पीपीई किट पहनकर होगा हवन

बता दें कि हवन करते समय पीपीई किट का इस्तेमाल किया जायेगा। पुजारी पीपीई किट पहनकर हवन करेंगे। कोरोना मरीजों के लिए लिए यह हवन किया जा रहा है यह एक औषधीय हवन होगा। जिसके माद्यम से सभी मरीजों की कोरोना से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

अस्पताल का स्टाफ रहेगा मौजूद

कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए इसे एक नई पद्धति माना जा रहा है। जिसके जरिये कोरोना से मुक्ति पाने का प्रयास किया जायेगा। हवन के दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहेगा। इस दौरान कोरोना के नाश के लिए मंत्र का उच्चारण किया जायेगा।

औषधीय हवन पर होगी रिसर्च

इस दौरान शान्तिकुंज की टीम अनुष्ठान करेगी। इस हवन के जरिये यह देखा जायेगा कि मरीजों पर इसका कितना असर हुआ है इसको लेकर रिसर्च की जाएगी।

Related posts

ABSA अधिकारी ने लगाए BSA अधिकारी पर गंभीर आरोप

Pradeep sharma

कटियार के बयान पर बिफरी प्रियंका, कहा BJP की मानसिकता का पर्दाफाश

shipra saxena

कॅरोना से बचना हैं तो क्या खूब पियें सिगरेट ? फ्रांस की रिसर्च में बड़ा खुलासा..

Mamta Gautam