featured यूपी

सोनभद्र में जंगली सुअर का हमला, आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर

सोनभद्र में जंगली सुअर का हमला, छह लोग घायल, दो हालत गंभीर

सोनभद्र: उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक जंगली सुअर के हमले में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सुबह-सुबह खेत में आ धमका जंगली सुअर

यह घटना जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द में हुई है। यहां आज सुबह लोग अपने-अपने खेत में काम पर गए हुए थे। इसी दौरान कहीं से एक घायल जंगली सुअर पनिकप खुर्द में आ गया। घायल जंगली सुअर को खेत में जो जहां मिला, उसको मारते घायल करते हुए निकल गया।

घायलों में शिव बहादुर पुत्र स्व. भगवान निवासी रायपुर, चक्र सुदर्शन उर्फ झन्नर पुत्र स्व. चैतू निवासी पनिकप खुर्द, शिवम पुत्र स्व. रामधारी निवासी पनिकप खुर्द, चिंता देवी पत्‍नी अशोक निवासी पनिकप खुर्द, अशोक पुत्र सुरेश निवासी बलियारी, चंद्रशोक पुत्र सुरेश निवासी बलियारी, बिनोद पुत्र रामरक्षा निवासी बलियारी और बिनोद पुत्र रामदेव निवासी पनिकप शामिल हैं।

वन विभाग की टीम ने ली घटना की जानकारी   

जंगली सुअर के हमले में चक्रसुदर्शन और शिवम को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्‍हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। वहीं, घटना की सूचना पर वन विभाग के वनरक्षक महेंद्र पाल सिंह, आशीष सिंह और रामपुकार सहित अन्‍य वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम के साथ ही घायलों की जानकारी हासिल ली।

photo 1 सोनभद्र में जंगली सुअर का हमला, आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Related posts

मध्य प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा अब धार्मिक-सामाजिक संगठनों के हवाले: शिवराज चौहान

bharatkhabar

‘हर-हर महादेव’, ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठी संगम नगरी

Shailendra Singh

घाटी में इस साल में 32 विदेशी आतंकी सहित मारे 114 दहशतगर्द, कश्मीर पुलिस का खुलासा

Rahul