Breaking News featured देश

लाइव सेशन में अकेले वैक्सीन लगवाकर आए पति की पत्नी ने लगा दी क्लास, वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2021 01 28 at 11.59.35 AM लाइव सेशन में अकेले वैक्सीन लगवाकर आए पति की पत्नी ने लगा दी क्लास, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व प्रभावित हुआ था। जिसके चलते सभी देशों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए कारोना वैक्सीन का निर्माण किया जाने लगा। जिसके चलते अब भारत में भी कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड नागरिकों को दी जा रही है। इसी बीच कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मशहूर डॉक्टर और पद्मश्री से सम्मानित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल की पत्नी उनकी जमकर क्लास लेती हुई दिखाई दी। जानकारी के अनुसार डाॅ. वैक्सीन लगवाने के बाद एक लाइव सेशन में शामिल हुए थे। जिसके बाद उनकी पत्नी का फोन आता है और वो कहती है कि क्या आपने वैक्सीन लगवा ली। उसके बाद डाॅ. के हां कहने पर उनकी पत्नी ने जमकर उनकी क्लास लगा दी।

लाइव सेशन में पत्नी ने वैक्सीन लगवाने को लेकर लगाई क्लास-

बता दें कि वैसीन लगवाने को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सके। इसके साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल की पत्नी ने वैक्सीन लगवाने को लेकर उनकी क्लास लगा दी। उनकी पत्नी ने कहा कि बहुत अजीब हो तुम, हमें साथ नहीं ले जा सकते थे, तुम मुझे अपने साथ क्यों नहीं लेकर गए। इसके बाद डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि मैं तो बस वैक्सीन के बारे में पता करने गया था लेकिन वहां मुझे वैक्सीन लगा दी गई। इसके आगे पत्नी ने कहा कि बहाने मत बनाओ। तभी डॉक्टर अग्रवाल को एहसास हुआ कि वह लाइव सेशन में हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं लाइव सेशन में हूं, बाद में बात करता हूं। इसके बाद यह वीडियो लोगों के बीच बहुत तेजी से शेयर होने लगा।

डाॅ. अग्रवाल ने पूरे मामले पर दी अपनी सफाई-

वीडियो वायरल होने के बाद डॉ. अग्रवाल ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि मेरा वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मैं खुश हूं कि आपलोग इस वीडियो को देखकर खुश हो रहे हैं। मेरी पत्नी को मेरी सुरक्षा को लेकर चिंता थी इसलिए उन्होंने मुझसे ऐसा कहा। मैं आप लोगों से भी अपील करता हूं कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Related posts

कानपुर की घटना, लोकतंत्र के लिए शर्मनाक: अखिलेश यादव

Aditya Mishra

अब पिंक बॉल से भारतीय टीम करेगी ट्रेनिंग

Trinath Mishra

धनतेरस 2021 : धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का क्या है? महत्व

Neetu Rajbhar