featured मनोरंजन

पत्नी का हत्यारा निकला टीवी शो का एंकर इलियास, दिल्ली कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

anchor

नई दिल्ली। टीवी शो ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के होस्ट के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी अंजू इलियासी की हत्या के मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने दोषी करार दिया है। यह मामला 17 साल पुराना है। 11 जनवरी, 2000 को अंजू इलियासी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। उनके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के जख्म थे। शुरुआत में अंजू की मौत को खुदकुशी समझा गया।

anchor
anchor

लेकिन कुछ महीने बाद अंजू की मां और बहन ने एसडीएम के समक्ष बयान दिया कि सुहैब ने अंजू को खुदकुशी के लिए मजबूर किया। इलियासी को शुरू में अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि सुहैब ने इसका पुरजोर तरीके से खंडन किया था।

बता दें कि 17 साल बाद इलियास को पत्नी अंजू की हत्या करने के आरोप में दिल्ली की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। अंजू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये तय नहीं हो पाया था कि उसने खुदकुशी की थी या उसकी हत्या हुई थी। इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आया जब अंजू की मां ने मांग की कि सुहैब पर हत्या का मामला चलाया जाए। हालांकि ट्रायल कोर्ट ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने 2014 में निर्देश दिया कि सुहैब पर मर्डर का केस चलाया जाए।

साल 2000 में ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ शो को लेकर इलियासी का करियर पूरे शबाब पर था। यह टीवी शो भगोड़े अपराधियों पर आधारित था और यह देश का इस तरह का पहला टीवी शो था। अंजू की मां द्वारा लगाया गया आरोप सही साबित हुआ और 17 साल बाद इलियास को सजा मिली।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 31 मई को सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों का किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul

सीबीएसई आज घोषित करेगा 12वीं का परिणाम

Srishti vishwakarma

अंकिता हत्याकांड : BJP ने उठाया बड़ा कदम, आरोपी पुलकित आर्य के पिता को पार्टी से निकाला, भाई से भी छीना पद

Rahul