Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

सात फेरे लेने के बाद भी पति की नहीं हुई पत्नी, प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

d8b2a82a 1a63 4b1e 98d9 e07aba6d1a65 सात फेरे लेने के बाद भी पति की नहीं हुई पत्नी, प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

बरेली। लोगों का मानना है कि प्रेम दो प्रेमियों के मिलन का अटूट बंधन हैं। प्रेम वो ताकत है जो बिगड़े हुए इंसान को भी आदमी बना देता है। लेकिन इसी प्रेम में अंधे होकर कुछ लोग गलत कदम उठा लेते है और अपने घर और निजी संबंधियों की की इज्जत को दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ प्रदेश के जनपद बरेली से आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी और परिजनों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। जिसके बाद मृतक की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और मामले की जांच तें जुट गई। जिसके बाद पुलिस पत्नी सहित कई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी भी कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

हत्या करने की ये रही वजह-

बता दें कि प्यार में अंधे होकर लोग अक्सर अपना रास्ता भटक जाते हैं और घोर निंदनीय अपराध की घटना को अंजाम देेते हैं। ऐसा ही कुछ जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां अवैध संबंधों में अड़ंगा बन रहे इंटर कालेज के प्रवक्ता को उसकी कातिल पत्नी ने बेरहमी से अपने आशिक के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में शिक्षक की पत्नी समेत 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अभी भी कई आरोपी फरार हैं कर्मचारी नगर निवासी मृतक अवधेश इंटर कालेज में प्रवक्ता थे। बताया जाता है कि अवधेश की पत्नी विनीता अपने पति से उम्र में 10 साल छोटी थी जिस वजह से वो अपने पति को पसंद नहीं करती थी। विनीता ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और फिर 5 लाख रुपये सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। इसके बाद विनीता ने अपनी बहन, भाई, पिता, आशिक और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया। आधी रात को इन सभी लोगों ने शव को कार में रखा और फिरोजाबाद ले जाकर दफन कर दिया।

मामले पर एसएसपी का बयान-

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इंटर कालेज के प्रवक्ता अवधेश के माता-पिता की तहरीर पर इज़्ज़तनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। जिसके बाद घटना परत दर परत खुलती गई और आखिरकार पुलिस ने कातिल पत्नी विनीता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब तक 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में शांतिमार्च में कांग्रेसियों को इकट्ठा करने में झोंकी पूरी ताकत

Trinath Mishra

कब होती है Vitamin A की कमी, इन चीजों को खाने से मिलेगा फायदा

Aditya Mishra

हार के बाद यूपी सरकार ने किए देर रात 37 आइएएस अफसरों के तबादले

Rani Naqvi