देश featured भारत खबर विशेष

पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी की पत्नी ने कही थी ये बात, जो हो गई पूरी

narendra modi with Jashodaben Modi पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी की पत्नी ने कही थी ये बात, जो हो गई पूरी

नई दिल्ली।  नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कि जब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेन्द्र दामोदास मोदी ने पीएम बनने का पहला चरण यानि की अपना नामांकन किया था तो उनकी पत्नि जशोदा बेन ने उनके लिए क्या कहा था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री को जशोदा बेन ने क्या कहा था

पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी की पत्नि ने कही थी ये बात, जो हो गई पूरी
पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी की पत्नि ने कही थी ये बात, जो हो गई पूरी

जशोदा बेन ने कहा था कि मुझे पता है कि नरेन्द्र मोदी एक दिन पीएम जरूर बनेंगे। उन्हें इस बात का भरोसा है कि नरेंद्र मोदी एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे। आपको बता दें कि जशोदा बेन एक स्कूल से सेवानिवृत शिक्षक हैं। मीडिया से बातचीत में जशोदा बेन ने कहा था कि “नरेंद्र मोदी से मेरी शादी 17 साल की उम्र में हुई थी और इसके बाद मैंने अपनी पढाई छोड दी, लेकिन वह चाहते थे कि मैं पढाई पूरी करूं।

हमारे बीच कभी झगडा नहीं हुआ

अलग होने के बाद हमारे बीच कभी संपर्क नहीं रहा। हमारे बीच कभी झगडा नहीं हुआ था। हमारी शादी तीन साल चली और इस दौरान हम केवल तीन महीने ही साथ रहे। पुराने दिनों को याद करती हुई जशोदा बेन कहती हैं- “एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं पूरे देश के भ्रमण पर निकलूंगा और जहां अच्छा लगेगा जाऊंगा, तुम मेरे साथ चलकर क्या करोगी! जब मैं अपने ससुराल वडनगर गई तो उन्होंने कहा कि तुम खुद इतनी छोटी हो ससुराल क्यों आ गई, तुम्हें अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिए।

अलग होने का फैसला मेरा था और हमारे बीच कभी विवाद नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे कभी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या राजनीतिक रूझान के बारे में बात नहीं की। कई बार जब मैं ससुराल जाती थी, तो उन्हें वहां नहीं पाती थी। बाद में उन्होंने घर आना बंद कर दिया और संघ के प्रचार पर निकल गए। कुछ वक्त के बाद मैंने भी वहां जाना बंद कर दिया और अपने पिता के घर पर रहने लगी। जशोदा बेन का कहना था कि शादी के इस अनुभव के बाद मैं शादी नहीं करना चाहती थी। मेरा दिल इसे मानने के लिए तैयार नहीं था।

मेरे ससुराल वाले अच्छे थे

“मेरे ससुराल वाले मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे। मैंने फिर से पढाई शुरू कर दी। इसमें मेरे पिता और भाई ने मदद की।””हर बार जब उनका नाम लिया जाता है, तो वहां मेरा भी कहीं ना कहीं जिक्र होता है। आप भी मुझे ढूंढते हुए मेरे पास आए हो। अगर मैं उनकी पत्नी नहीं होती तो आप मुझसे क्यों बात करते!” जशोदा बेन नरेंद्र मोदी की हर खबर की जानकारी रहती हैं।

वे कहती हैं कि उन्हें मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खबर पढकर अच्छा लग रहा है और उन्हें भरोसा है कि एक दिन वह जरूर भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। वे कहती हैं, “जो भी संभव होता है, मैं पढती हूं। मैं अखबार के सारे आर्टिकल्स पढती हूं और टीवी पर उनकी हर खबर देखती हूं। उनके बारे में पढना मुझे अच्छा लगता है।” मोदी के साथ भविष्य के रिश्ते को लेकर वे कहती हैं। “हम दोनों का आपस में कोई संपर्क नहीं रहा और मुझे नहीं लगता कि वह मुझे कभी कॉल करेंगे। मैं जो भी कह रही हूं उससे मेरा इरादा उन्हें नुकसान पहुंचाने का नहीं है। मैं तो केवल इतना चाहती हूं कि वह जो भी कर रहे हैं उसमें आगे बढे। मुझे पता है कि वह एक दिन प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे।

ये भी पढ़ें:-

कुछ ऐसा था नरेंद्र मोदी का चायवाले से PM तक का सफरनामा, जाने दिलचस्प बातें

पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्धघाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Related posts

सपा सांसद आजम खान हुए कोरोना पॉजिटिव, सीतापुर जेल में हैं बंद

pratiyush chaubey

15 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

पीएम मोदी रोहतक के सांपला से फूंकेंगे 2019 का चुनावी बिगुल

rituraj