featured मनोरंजन

एकता कपूर की XXXसीजन 2 सीरिज पर क्यों मचा बवाल? क्या एकता ने किया सैनिकों का अपमान?

ekta 2 एकता कपूर की XXXसीजन 2 सीरिज पर क्यों मचा बवाल? क्या एकता ने किया सैनिकों का अपमान?

टीवी और वेब दुनिया की क्वीन कहे जाने वाली एकता कपूर की ट्रीपल एक्स वेब सीरिज का सीजन 2 विवादों में फेस गया है। जिसको लेकर सोशस मीडिया पर तरह-तरह के दावे किया जा रहे हैं। उन्हीं में से एक दावा है एकता कपूर पर भारतीय सेना ने केस दर्ज किया है। आपको बता दें ये खबर अफवाह है फेक है।

ekta 1 एकता कपूर की XXXसीजन 2 सीरिज पर क्यों मचा बवाल? क्या एकता ने किया सैनिकों का अपमान?
आपको बता दें, बॉलीवुड निर्माता निर्देशक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले XXX वेब सीरीज 2 के माध्यम से बनी टेलीफिल्म ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में बवाल मचा दिया है।

आरोप है कि यह वेब सीरीज केंद्रीय सुरक्षा बलों की छवि खराब कर रही है। कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस लेकर राष्ट्रपति से शिकायत की है।
एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह का कहना है कि लाखों जवान इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना फिल्मांकन का विरोध करते हैं।

यह सीमाओं पर तैनात 24 लाख सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों की वर्दी की गरिमा एवं प्रतीक का सरासर अपमान है।ऐसे कार्यक्रम में सैलिब्रिटी ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। इससे फोर्स का मनोबल टूटता है। एसोसिएशन ने इस अश्लील सीरिज पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है।

एसोसिएशन ने 4 जून को यह शिकायत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजी है। आपको बता दें वेब सीरिज को लेकर इसलिए बवाल मच रहा है क्योंकि आल्ट बालाजी की इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह एक फौजी बॉर्डर पर तैनात अपना फर्ज निभा रहा होता है, जबकि पीछे उसकी पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ उसे धोखा दे रही है।

इतना ही नहीं, सीरीज में एक जगह यह भी दिखाया गया है कि महिला अपने पति की आर्मी की वर्दी अपने ब्वॉयफ्रेंड को पहनाती है और फिर वर्दी का अपमान करती है।

https://www.bharatkhabar.com/upsc-civil-service-prelims-exam-dates-declared/
इन्हीं कारणों के चलते ये वेब सीरिज विवादों में आ गई है। जिसको लेकर तरह-तरह की बाते भी हो रही हैं।

Related posts

15 मार्च 2022 का राशिफल: बजरंगबली की इन राशियों पर होगी विशेष कृपा, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

लखनऊ नगर निगम और लोहिया संस्‍थान ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, जल्‍दी से करें नोट

Shailendra Singh

9 साल बाद फिर से इतिहास रचने की कगार पर था अमेरिका, मौसम की वजह से रोकना पड़ा ह्यूमन स्पेस मिशन

Shubham Gupta