लाइफस्टाइल हेल्थ

शाकाहारी लोगों की सेक्स लाइफ मांसाहारी लोगों से बहतर क्यों?

आपने अकसर शाकाहारी और मांसहारी लोगों के बीच बहस होती देखी होगी की सब्जियां खाना शरीर के लिए ज्यादा अच्छा होता है या फिर मांस खाना। शायद आप इस बहस का हिस्सा भी रहें हो और बाद में आपने इस बहस को ये कहते हुए विराम लगा दिया हो कि, जो मर्जी करे खाओ। क्योंकि इंसान को जो पसंद होता है वो उसे ही खाता है और इससे क्या फर्क पड़ता है कि आप क्या खा रहे।

sex 2 4 शाकाहारी लोगों की सेक्स लाइफ मांसाहारी लोगों से बहतर क्यों?
लेकिन अगर हम कहें कि सब्जियों और मांस खाने वालों के शरीर पर इनका बहुत असर पड़ता है, इतना ही नहीं जो लोग शाकाहारी होते हैं उनकी सेक्सुअल लाइफ मांसाहारी लोगों से कई गुना अच्छी होती है और वो बिस्तर पर ज्यादा एंजोए करते हैं। तो आप क्या कहेंगे?

अब आप भी सोच रहे होंगे कि, शाकाहारी-मांसाहारी लोगों का दामपत्य जीवन या फिर सेक्स लाइफ कैसे अलग हो सकती है, तो आज हम आपको एक नहीं बल्कि कई ऐसे रिसर्च के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे।

ये रिसर्च आप लोगों के बीच रखना इसलिए भी जरूरी है। क्योंकि ये सीधा आपकी जिंदगी से जुड़ी हुई है। इसलिए आप इस रिसर्च में बताई गई एक-एक बात को ध्यान से पढ़ें और लोगों को भी शेयर करें।

ब्रिटेन स्थित हकनॉल डिस्पैच द्वारा प्रकाशित एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, मांसाहारियों की तुलना में शाकाहारियों में अधिक और बेहतर सेक्स करने की पावर होती है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट बताती है कि मांसाहारी बिस्तर में स्वार्थी होते हैं और शाकाहारियों की तुलना में अपने सेक्स जीवन में नाखुश होते हैं।

रिसर्च क्या कहती है?
ये रिसर्च लगभग 500 शाकाहारी और 500 गैर-शाकाहारी लोगों पर की गई है।
जिसमें 57% शाकारहारी लोगों ने कहा कि वे सप्ताह में तीन-चार बार शारीरिक संबंध बनाते हैं।
जबकि 49% मांसाहारियों ने कहा कि सप्ताह में केवल एक-दो बार ही उन्होंने पूर्ण रूप से सेक्स का आंनद लिया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, 84% शाकाहारी लोगों ने बताया कि, वह अपनी सेक्स लाइफ से खुश हैं और पूर्ण रूप से संतुष्ट भी।

ध्ययन के बाद आयी रिपोर्ट से ये पता चलता है कि शाकाहारी लोगों की इंटिमेट लाइफ मांसाहार का सेवन करने वाले लोगों के मुकाबले में ज्यादा बेहतर और संतोषजनक होती है।

शाकाहारी फोरप्ले में भी बेहतर होते हैं
इस अध्ययन में शामिल लोगों की मदद से और भी कई दिलचस्प बातें जानने में मदद मिली है। शाकाहारी प्रतिभागियों में से 95 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो अपनी सेक्सुअल लाइफ से संतुष्ट हैं। इतना ही नहीं, शाकाहारी लोग सेक्स का 92%, फोरप्ले का 88% और डर्टी टॉक का 48% आनंद लेते हैं। वहीं मांसाहारी लोग सेक्स का 79%, फोरप्ले का 68% और डर्टी टॉक का 35% आनंद उठा पाते हैं।

इस अध्ययन में खुलासा हुआ है कि प्लांट बेस्ड डायट से शरीर को अधिक एनर्जी मिलती है। जिससे कामेच्छा बढ़ती है। कामेच्छा बढ़ाने के लिए केला, छोला, ऐवोकैडो जैसी चीजों को फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इससे सेरोटोनिन नामक हार्मोन का स्राव बेहतर है, सेक्स ड्राइव बढ़ता है और सेक्स लाइफ बेहतर होती है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, शाकाहारियों के पास बेहतर सेक्स जीवन क्यों है?
रिसर्च पोर्टल से जेसिका लियोनी ने बताया कि,कि शाकाहारी ऐसे खाद्य पदार्थ खाते हैं जिनमें प्राकृतिक कामोत्तेजक तत्व बहुत ज्यादा होते हैं । जिसकी वजह से उनकी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी होती है।

अध्ययन के अनुसार, अगर आप शाकाहारी बन जाते हैं तो आप का सेरोटोनिन का स्तर भी बढ़ जाएगा। जो न केवल कामेच्छा बढ़ा सकता है, बल्कि आपको खुश भी रख सकता है।

ऐसी ही एक रिपोर्ट पेटा की तरफ से भी जारी की गई है। आपको बता दें शाकाहार को बढ़ावा देने वाली दुनिया की बड़ी संस्था पेटा का दावा है कि, शाकाहारी लोगों में मांसाहारी लोगों के मुकाबले ज्यादा सेक्स पावर होती है। वो बिस्तर में ज्यादा समय बिताते हैं, और अपने साथी को संतुष्ट करने में सक्षम होते हैं। ऐसा दावा पेटा ने एक 38 सेकंड के वीडियो के जरिए किया है।

https://www.bharatkhabar.com/how-to-handle-a-broken-relationship/

जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी लोगों पर रिसर्च की गई है। जिस तरह से दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं रिसर्च करके लोगों के सामने महत्वूर्ण जानकारी रख रही हैं। वो मानव जीवन के हित में है। कोई भी रिसर्च मांसहारी लोगों को गलत नहीं कहती है। वो सिर्फ शाकाहारी और मांसाहारी लोगों शारिरीक बदलावों को दुनिया के सामने रखती है।

Related posts

Corona Third Wave In India: भारत में अब पीक पर होगा नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा, जानिए डॉ. नरेश त्रेहन ने क्या कहा

Neetu Rajbhar

Women Health: महिलाएं भूल कर ना करें ये काम, नहीं तो स्वास्थ्य को हो सकता है भारी नुकसान

Neetu Rajbhar

India Corona Case: देश में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में मिले 10,112 नए मामले

Rahul