Breaking News featured देश

कोई ये क्यों बताएं कि वो लॉन्जरी खरीद रहा है या जूते : मीसा भारती

misa bharti कोई ये क्यों बताएं कि वो लॉन्जरी खरीद रहा है या जूते : मीसा भारती

नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ जहां एक ओर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सरकार को घेरने की आज रणनीति बना रहे हैं तो वहीं लालू यादव के बाद उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सवाल उठाए है। मीसा ने ट्विटर पर मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए लिखा, आखिर एक जवान लड़का और लड़की ये क्यूं बताएं कि वो लॉन्जरी खरीद रही है, जूते , शराब या फिर तंबाकू?

 

इसके साथ ही मोदी सरकार के डिजिटल ट्रांजेक्शन होने पर प्राइवेसी किस तरह कायम होगी इस पर आड़े हाथों लेते हुए कहा, भगवान से सवाल नहीं पूछते सिर्फ धन्यवाद देते हैं। इसके साथ ही मीसा ने लिखा कि आखिर कोई शादी शुदा जोड़ा ये क्यों बताएं कि वो हनीमून मनाने कहां जा रहे हैं? क्या अपनी मर्जी की खरीदारी करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है?

 

बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार लगातार डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की बात कह रही है जिस पर लालू यादव सहित उनका पूरा कुनबा एक के बाद एक सरकार पर लगातार कटाक्ष करता रहा है। इसके पहले लालू यादव ने मोदी सरकार पर पेटीएम के प्रचार का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ऐसा कोई PM होता है? जो सरेआम चीनी कम्पनी का प्रचार कर कहता हो पेटीएम कर लो, पेटीएम मतलब पे टू मी…पे टू मी।

Related posts

यूपी के भदोही में एक्सपायरी बिस्किट खाने से बिमार हुए 63 बच्चे

Rani Naqvi

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स रोकें टैक्स चोरी बोले पीएम मोदी

piyush shukla

बिहार चुनाव : RJD से टिकट लेकर नामांकन भरने पहुंचे छोटे सरकार  

Aditya Gupta