लाइफस्टाइल

शादी के एक साल बाद क्यों फीकी हो जाती है रोमांटिक लाइफ?

romantic couple शादी के एक साल बाद क्यों फीकी हो जाती है रोमांटिक लाइफ?

अपने साथी के साथ रिलेशनशिप का लोग एक साल तक खुलकर आनंद उठाते हैं, जिसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आती जाती है। एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 25-41 वर्ष आयुवर्ग के तीन हजार लोगों के बीच उनके यौन जीवन को लेकर कई मौकों पर सवाल-जवाब किए।

 

romantic couple शादी के एक साल बाद क्यों फीकी हो जाती है रोमांटिक लाइफ?
प्रतीकात्मक तसावीर

 

मैरी क्लेयर डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोग एक साल तक रिलेशनशिप का खुलकर लुत्फ उठाते हैं। अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि पारंपरिक सोच के विपरीत बच्चे होने का यौन जीवन की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ता।

 

 

म्यूनिख में मैक्सीमिलन यूनिवर्सिटी में अध्ययन की मुख्य लेखिका क्लाउडिया सिमेदबर्ग ने कहा, “अध्ययन के दौरान दंपति की यौन संतुष्टि में बच्चे की कोई भूमिका सामने नहीं आई।”

 

बच्चों की अपेक्षा दंपति के बीच झगड़ों को कम यौन संबंध बनने की वजह बताई जाती है, जिसमें दंपतियों का इस बात पर जोर होता है कि उनके बीच जितनी तकरार होती है, उतना ही कम यौन संबंध बन पाता है। उन्होंने कहा कि शोध के मुताबिक, बच्चे होने और उसकी उम्र बढ़ने के साथ यौन संबंधों में कमी देखी है।

 

 

अगर आप कैलोरी के प्रति सचेत हैं और अतिरिक्त वजन घटाने के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन ग्रहण करते हैं तो आपके खुश होने का एक और बड़ा कारण मिल गया है। एक दिलचस्प शोध में यह पता चला है कि कम खाने से न सिर्फ लोगों को वजन कम करने में मदद मिलती है, बल्कि यह मूड को भी बेहतर बनाता है और तनाव को कम करता है, जिससे आपकी रौमांटिक लाइफ बेहतर होती है।

 

 

इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए लुइसियाना के पेनिंगटन बॉयोमेडिकल रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने 218 स्वस्थ वयस्कों का दो साल तक अध्ययन किया। उन्होंने उन लोगों को दो समूहों में बांटा। एक समूह को 25 फीसदी कम कैलोरी ग्रहण करने को कहा गया। वहीं, दूसरे समूह को अपने सामान्य भोजन को लेने को कहा गया। साइंसएलर्ट डॉट कॉम के मुताबिक शोधकर्ताओं में से एक कोर्बी मार्टिन ने पाया कि जिस समूह ने कम कैलोरी ली थी, उनकी रोमांटिक लाइफ बेहतर हो गई।

 

 

कम कैलोरी ग्रहण करने वाले समूह के लोगों की नींद बेहतर हुई और उनका वजन भी घट गया। मोटापे के शिकार लोग अगर कम कैलोरी लें तो उनकी नींद और उनकी यौन प्रणाली बेहतर होती है। यह अध्ययन जामा इंटरनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं का कहना है, “हमारे शोध से पता चला है कि अगर स्वस्थ लोग दो साल तक कम कैलोंरी लें तो इससे उनके लिए उल्टे नतीजे आते हैं अत: यह केवल मोटापे से ग्रस्त लोगों पर ही लागू होता है।”

 

 

हाल के एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग बेहद कम भोजन करन ेवाले/वाली जीवनसाथी के साथ रहते हैं, उनके मोटापा कम करने की संभावना ज्यादा होती है। न्यूसाउथवेल्स स्कूल ऑफ साइकोलॉजी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक आपके साथ भोजन करने वाला कितना खाना खाता है, यह आप पर गहरा असर डालता है। इसलिए कम खाने वालों के साथ रहने पर आप अपना वजन घटा सकते हैं और जीवनसाथी के साथ संबंधों को बेहतर कर सकते हैं।

 

 

यह प्रभाव पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखने को मिला है। सोशल इंफ्लूएंस जर्नल में प्रकाशित इस शोध के मुताबिक, “इसका कारण यह है कि महिलाओं को इस बात की ज्यादा परवाह होती है कि भोजन के दौरान दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं।”

Related posts

सर्दी में गर्मी की एहसास पाएं ऐसे

shipra saxena

पाल्यूशन भी नहीं छीन पायेगा आपकी दमकती स्किन का राज, इस तरह से दिखें सेक्सी

Trinath Mishra

SKOCH गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड से नवाजी गई राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्कीम

Trinath Mishra