featured दुनिया

पाकिस्तानी मीडिया हुई सीएम योगी की दीवानी, खूब कर रही तारीफ, लेकिन क्यो?

yogi 1 पाकिस्तानी मीडिया हुई सीएम योगी की दीवानी, खूब कर रही तारीफ, लेकिन क्यो?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बयानों की वजह से खूब चर्चाओं मे रहते हैं। यही कारण है कि, वो गोरखपुर के पांच बार सांसद रहे और अब यूपी की कमान संभाल रहे हैं। देश में योगी की पीएम मोदी और अमित शाह के बाद तीसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यही कारण है कि, बीजेपी चुनावों में हमेशो योगी को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारती है।लेकिन अगर हम कहें कि, अब पाकिस्तानी भी योगी के फऐल हो गये हैं तो आप क्या कहेंगे।

dawn पाकिस्तानी मीडिया हुई सीएम योगी की दीवानी, खूब कर रही तारीफ, लेकिन क्यो?

चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
भारत का सबसे बड़ा दुश्मन देश पाकिस्तान भी सीएम योगी की शान में कसीदे गढ़ रहा है। पाक के चर्चित अखबार ‘द डॉन’ के संपादक फ़हद हुसैन कोरोना के दौरान सीएम योगी की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए उनके मुरीद हो गए हैं।

उन्होंने ट्वीट कर यूपी की योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के कार्यों की तुलना की है। इस दौरान उन्होंने योगी नेतृत्व को इमरान से बेहतर बताया है।

अपने ट्वीट में फ़हद ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान की जनसंख्या जहां 208 मिलियन है, वहीं यूपी की 225 मिलियन, लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम है।
फ़हद ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा है कि “ये ग्राफ ध्यान से देखिए ये कोरोना से पाकिस्तान और भारत के राज्य यूपी में होने वाली मौतों की तुलना है।

दोनों की जनसंख्या, साक्षरता और प्रोफाइल एक ही है। उत्तर प्रदेश के मुकाबले पाकिस्तान कम घनत्व लेकिन ज्यादा जीडीपी वाला देश है।

https://www.bharatkhabar.com/guidelines-of-up-government-for-opening-dharmasthals-shopping-malls/
पाकिस्तानी मीडिया में योगी की तरीफ होने के बाद भारत में योगी के कामों की भी खूब चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Related posts

2018 में एक हज़ार वनडे रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने जॉनी बेयरस्टो

mahesh yadav

अल्मोड़ा: बहुत जल्द हवाई सेवा होगी शुरू, हैलीपैड बनकर तैयार

pratiyush chaubey

दैनिक राशिफल: सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra