Breaking News featured देश राज्य

बंगाल की सरकार पर इतना असमंजस क्यों, विजयवर्गीज का इशारा क्या बता रहा है?

mamata banerjee बंगाल की सरकार पर इतना असमंजस क्यों, विजयवर्गीज का इशारा क्या बता रहा है?

कोलकाता। ऐसा लगता है कि बंगाल सरकार पर सवालिया निशान लगाने वाले विजयबर्गीज की बातों को अब सीरियस लेने का वक्त आ गया है, उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी की सरकार 2021 तक बनी रहेगी… यह निश्चित नहीं है।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल शायद ही पूरा कर पाए। विजयवर्गीय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनावों से पहले खुद को एक ‘‘वैकल्पिक ताकत’ के तौर पर तैयार करने का अनुरोध किया। लोकसभा चुनावों के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों और प्रदेश कार्यालय पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के भाजपा प्रभारी विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘‘अहंकारी प्रशासक’ करार देते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया।
विजयवर्गीय ने यहां बैठक के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि तृणमूल कांग्रेस सरकार 2021 तक बंगाल में बनी रहेगी या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह चाहते हैं लेकिन हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि वह ऐसा कर पाएगी क्योंकि जनता और पार्टी नेता सरकार के कामकाज से नाराज हैं.’ बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर भाजपा को जीत मिली है. तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में 34 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसकी सीटें घटकर 22 रह गई हैं।
विजयवर्गीय ने दावा किया कि लगातार दो बार सत्ता में आने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के लोगों की सेवा का सुनहरा मौका गंवा दिया. उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बुरे दिन आए हैं। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘वे सत्ता सुख भोगने में इतने व्यस्त हो गये कि वे लोगों की सेवा करना ही भूल गये. उन्होंने आतंक का राज कायम कर दिया और लोग उनके खिलाफ वोट करने लगे. अब हमें राज्य में अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी करनी चाहिए।’

Related posts

अमेरिकी राजदूत चुनी जाने वाली पहली भारतीय अमेरिकी बनी निक्की हेली

Rahul srivastava

ट्रांजेंडर्स के सपोर्ट में आए अक्षय कुमार, वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-अब हमारी बारी है

Trinath Mishra

एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी व्यक्तिगत तैार पर बने भारत के पांचवे सबसे अमीर शख्स

Rani Naqvi