featured देश

जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज के बाद आखिर क्यों फूट-फूट कर रोये इमाम बूखारी

जामा मस्जिद जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज के बाद आखिर क्यों फूट-फूट कर रोये इमाम बूखारी

जामा मस्जिद में अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज। इस दौरान खुत्बा पढ़ते हुए और दुआ करते हुए शाही इमाम बुखारी फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए।

नई दिल्ली। जामा मस्जिद में अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज। इस दौरान खुत्बा पढ़ते हुए और दुआ करते हुए शाही इमाम बुखारी फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए। कुछ लोगों ने ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की। दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी, अलविदा जुमे का खुत्बा पढ़ते हुए फूट-फूट कर रो पड़े।

नमाज का खुत्बा पढ़ते हुए उन्हें एहसास होता रहा कि कभी जहां हजारों नमाजी हुआ करते थे, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के चलते कुछ गिने-चुने लोग ही वहां नमाज अदा कर पाए। शाही इमाम ने वहां नमाजियों के साथ नमाज के बाद कोरोना वायरस से निजात के लिए और दुनिया की बेहतरी के लिए दुआ भी मांगी।

अलविदा जुमे की नमाज में जामा मस्जिद में चालीस-पचास हजार लोग नमाज अदा करते थे। शुक्रवार को वह ऐतिहासिक आंगन सुना पड़ा रहा। इलाके में रहने वालों को भी इस बात का दुख है। लोग दुआ कर रहे हैं कि जल्दी ये कोरोना संकट खत्म हो और जिंदगी पहले जैसी हो जाए।

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-cases-in-the-country-exceeded-1-25-lakh-death-toll-was-3720/

अलविदा जुमे की नमाज के वक्त आसपास के बाजार भी बंद रहे। हालांकि अब दिल्ली सरकार ने सुबह से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन अलविदा जुमे को लेकर एहतियात बरतते हुए पुलिस ने जामा मस्जिद और पुरानी दिल्ली के बाकी इलाकों में दोपहर तीन बजे के बाद ही दुकान खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी थी।

गाजियाबाद में भी जुमे की नमाज को देखते हुए लॉकडाउन- 4 के नियमों का पालन कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मस्जिदों और सार्वजनिक जगहों में जहां सार्वजनिक रूप से जुमे की नमाज अदा की जाती थी उन इलाकों में पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षकों और एसडीएम की ड्यूटी ऐसे संवेदनशील जगहों पर लगायी गयी थी जहां नियमों का उल्लंघन होने की आशंका थी।

Related posts

दलितों के लिए कुछ नहीं किया अब गुहराह कर रहे हैं सुशील मोदी

mohini kushwaha

Union Budget 2023: आम बजट 2023 पर चर्चा शुरू, जानें नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया

Rahul

वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,

mahesh yadav