featured Breaking News दुनिया

‘हाफिद और मसूद के खिलाफ क्यों नहीं करते कार्रवाई: पाक अखबार’

Hafiz Saeed said will teach India soon what is surgical strike 'हाफिद और मसूद के खिलाफ क्यों नहीं करते कार्रवाई: पाक अखबार'

नई दिल्ली। अब पाकिस्तान में भी आतंकियों को पनाह देने को लेकर आवाजें उठने लगी हैं। खबर है कि पाकिस्तान के एक अखबार ने जैश के सरगना मसूद अजहर और जमात-उत-दावा के मुखिया हाफिज सईद के खिलाफ आवाज ऊठाई है। अखबार ने सरकार और सेना से पूछा है कि हम इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। क्यों इनके खिलाफ कोई कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।

hafiz-saeed-said-will-teach-india-soon-what-is-surgical-strike

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी खबर के अनुसार पाक से प्रकाशित होने वाले द नेशन के संपादकीय में इन बातों का उल्लेख किया गया है। संपादकीय में लिखा गया है कि हाफिज और अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह सेना और सरकार प्रेस को लेक्चर दे रही है। ऐसा क्यों है कि हाफिज सईद और मसूद अजहर के खिलाफ होने वाली कोई कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

संपादकीय में कहा गया है कि पठानकोट आतंकी हमले का सरगना अजहर तथा 2008 मुंबई हमले का सरगना जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है और माना जाता है कि उसे सेना का संरक्षण प्राप्त है। संपादकीय में कहा कि यह व्यथित करने वाला दिन है जब असैन्य और सैन्य आला नेतृत्व मीडिया को इस पर लेक्चर दे रहा है कि किस तरह काम किया जाए।

Related posts

सीरिया के अलेप्पो में हमला, 500 की मौत 2000 से ज्यादा घायल

Anuradha Singh

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा 12 से 15 मार्च तक इंग्लैंड दौरे पर

bharatkhabar

पुत्रमोह त्यागकर अब संन्यास लें मुलायम: मायावती

bharatkhabar