Breaking News featured दुनिया देश राज्य

कोरोना संक्रमण पर WHO का बड़ा बयान, हैरान हुई जनता

WHO कोरोना संक्रमण पर WHO का बड़ा बयान, हैरान हुई जनता
  • भारत खबर || नई दिल्ली

कोरोना संक्रमण को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन WHO ने अपना एक बड़ा बयान जारी किया है। जिसे सुनकर सारी जनता हैरान हो गई है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पूरी दुनिया में हर दसवां इंसान कोरोना वायरस का शिकार हो सकता है। डब्ल्यूएचओ WHO के कथन के अनुसार दुनिया में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में 20 गुना बढ़ोतरी हो सकती है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन WHO में आपात कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. माइकल रियान का कहना है कि दुनिया की अधिकांश आबादी इस जोखिम के दायरे की चपेट में आ चुकी है। संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ सकता है। यह आंकड़े गांव शहरों से अलग हो सकते हैं।

WHO declares coronavirus as a pandemic. What does it mean? | Daily Sabah
डॉ. रियान का कहना है कि साउथ-ईस्ट एशिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहाँ पर कोराेना अपनी बेहद मजबूती से पकड़ जमाता जा रहा है। वहाँ कोरोना से हालात काफी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर रियान के कथन के मुताबिक अभी तक लगभग पूरी दुनिया के 10 फ़ीसदी लोग कोरोना संक्रमण की चपेट मैं आकर संक्रमित हो चुके हैं।

WHO Declares Coronavirus Outbreak a Global Health Emergency - Scientific  American
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि भारत और अमेरिका में अब तक 78 लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अब तक पूरे विश्व में पुराना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा लगभग तीन करोड़ 56 लाख के पार आ चुका है जिसमें 10 से 11 लाखलोगों की मौत भी हो चुकी है।

Related posts

पर्रिकर ने ममता को लिखा खत : कहा विवाद में सेना को घसीटना ठीक नहीं

shipra saxena

सुशांत केस में जांच के लिए NCB की टीम मुंबई होगी रवाना

Samar Khan

69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले अमिताभ ठाकुर, दिया ये आश्वासन   

Shailendra Singh