Breaking News यूपी

जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे: योगी आदित्यनाथ

एंबुलेंस चालक हड़ताल: सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, इन लोगों पर लगा एस्मा एक्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए गलत कार्य करने वालों को खुली चुनौती दी है। साथ ही युवाओं से अपील की है कि किसी के बहकावे में ना आएं। कोई भी समस्या है तो उसका समाधान सरकार करेगी।

सीएम योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। लोगों के साथ ज्यादती करने वालों पर कार्रवाई की है।

अपने अंदाज में दी चेतावनी

सीएम योगी अपने बेलौस अंदाज के लिए जाने जाते हैं। साथ ही अपने दृढ़ बयानों के लिए भी उनकी अपनी पहचान है। उन्होंने कहा कि जिनको अपनी संपत्ति जब्त करवानी है, वो गलत कार्य कर सकता है। सीएम योगी ने साफ कहा कि गलत कार्य करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

युवाओं से की अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी के भी बहकावे में ना आएं। उन्होंने कहा कि युवाओं को गलत सलाह देने वालों से दूर रहना चाहिए। युवाओं के मुद्दे पर सरकार उनके साथ खड़ी है। किसी के बहकावे में आने से बचना होगा।

Related posts

हालात सामान्य होते ही री-रिलीज हुई नरेंद्र मोदी की बायोपिक, सोशल मीडिया पर अमित वाधवानी को भेजे जा रहे आपत्तिजनक संदेश

Trinath Mishra

कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानिए किसे मिला टिकट

Aditya Mishra

Breaking News