Breaking News खेल

कौन पहनेगा वनडे सीरीज में नंबर वन का ताज, विराट और एबी में शुरू हुई जंग

virat kohli and ab de villiers कौन पहनेगा वनडे सीरीज में नंबर वन का ताज, विराट और एबी में शुरू हुई जंग

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली के कंधो पर कल से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की सीरीज में अपने परफॉरमेंस से वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर और टीम इंडिया को भी नंबर एक रैंक पर ले जाने का लक्ष्य होगा। दरअसल विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के खिलाडी एबी डीविलियर्स के बीच सिर्फ दो अंकों का फासला है। जहां एबी डीविलियर्स वनडे सीरीज में 879 रेटिंग अंको के साथ पहले पायदान पर हैं तो वहीं विराट कोहली 877 अंकों के साथ दूसरोे स्थान पर खिसक गए हैं।  virat kohli and ab de villiers कौन पहनेगा वनडे सीरीज में नंबर वन का ताज, विराट और एबी में शुरू हुई जंग

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश से अभी तीसरा वनडे मैच खेलना हैं वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस दौरान विराट और एबी के बीच में नंबर एक की जंग चलती रहेगी। इसी के साथ दोनों टीमे वनडे सीरीज में नंबर एक पर बने रहने का भी प्रयास करेगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के साथ हो रही टेस्ट सीरीज के बाद भारत को नीचे करते हुए पहला पायदान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका 120 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर आ गया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के एक समान रेटिंग अंक है लेकिन दशमलव बाद गणना के आधार दक्षिण अफ्रीका भारत से आगे निकल गया है। भारत अपनी पिछली छह द्विपक्षीय सीरीज जीत चुका है और अब उसके निशाने पर सातवीं सीरीज होगी। भारत ने इस दौरान जिम्बाब्वे को 3-0 से , न्यूजीलैंड को 3-2 से , इंग्लैंड को 2-1 से, वेस्ट इंडीज को 3-1 से श्रीलंका को 5-0 से और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया है। न्यूजीलैंड 2016 -17 में भारत के पिछले दौरे में सीरीज हार चुका है लेकिन उसने उस हार में भी सराहनीय संघर्ष किया था इसलिए भारत के सामने इस बार भी मुश्किल कीवी चुनौती रहेगी।

Related posts

बाराबंकी- सी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर को दी जान से मारने की धमकी

Breaking News

सीएम ने आज किया हिलांस के आउटलेट का लोकार्पण, किसान के लिए बताया हितैषी

Aman Sharma

मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज कराएंगे मुकदमा , मेरे खिलाफ राजनीतिक षणयंत्र रचा गया : डॉ अलका राय

sushil kumar