featured देश

WHO ने किया खुलासा देश में कोरोना वायरस एक खतरनाक फेज पर पहुंच चुका है

कोरोना 3 WHO ने किया खुलासा देश में कोरोना वायरस एक खतरनाक फेज पर पहुंच चुका है

देश में कोरोना वायरस अब और ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इस बात की पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी की है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अब और ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इस बात की पुष्टी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी की है। WHO का कहना है कि इस वक्त कोरोना देश में एक खतरनाक फेज पर पहुंच गया है। गुरूवार को पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। इसमें आधे से ज्यादा मामले अमेरिका से सामने आए है। वहीं भारत में भी हर दिन लगातार 11,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ड्रग रेगुलेटरी एजेंसी ने हल्के केस से लेकर मध्यम गंभीर केसों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के बाद अब एक और दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह ड्रग है फेविपिराविर। एजेंसी ने मुंबई की एक कंपनी के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजों के आधार पर इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने बता कि इस दवा को अभी सिर्फ इमरजेंसी हालात में इस्तेमाल करने की गाइडलाइंस हैं। इसे लेने वाले मरीजों को पहले सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। गौरतलब है कि फेरिपिराविर जापानी कंपनी द्वारा बनाया गया एक एंटी-वायरल ड्रग है।

https://www.bharatkhabar.com/whats-app-down-in-india-privacy-setting-issue/

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने होम क्वारंटीन खत्म करने के आदेश जारी किए हैं। अब दिल्ली में कोरोना मरीजों को पांच दिन के लिए संस्थागत पृथकवास का पालन करना होगा। इससे पहले दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम फैसला लिया था। सूत्रों ने बताया कि अब कोरोना संदिग्धों को होम क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार से राज्य में होम क्वारंटीन करने की सुविधा को खत्म करने के लिए कहा था। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली में 8400 मरीज होम क्वारंटीन में हैं।

साथ ही देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई। जिनमें 1,63,248 सक्रिय मामले है और 2,04,711 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

फतेहपुर: कोरोना टीकाकरण में असोथर विकासखंड सबसे फिसड्डी, जानिए कौन है अव्‍वल

Shailendra Singh

बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे का काम देखकर मुख्‍यमंत्री योगी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

भाजपा को बाय-बाय कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है कारण

Neetu Rajbhar