featured देश

सर्जिकल स्ट्राइक पर कौन सही विदेश सचिव या रक्षा मंत्रीः दिग्विजय सिंह

Digvijay Singh said PM Modi and Ajit Dhobal are those who instigate war सर्जिकल स्ट्राइक पर कौन सही विदेश सचिव या रक्षा मंत्रीः दिग्विजय सिंह

नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीतिक बाजार पहले ही दिन से गरम है। कई ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे तो विपक्षी पार्टी ने भाजपा को कई बार इस बात पर घेरा कि वह सेना के तारीफ के बजाय खुद की तारीफ किए जा रही है। इसी सिलसिले में अब सरकार के दावे कि सर्जिकल स्ट्राइक पहली बार किया गया है इसपर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरु कर दिया है। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि पहले बार सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर कौन सच्चा है, विदेश सचिव या रक्षा मंत्री?

digvijay-singh-said-pm-modi-and-ajit-dhobal-are-those-who-instigate-war

यहां आपको बता दंे कि विदेश सचिव एस जयशंकर ने कुछ दिनो पहले बताया था कि पहले भी ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक जो भी स्ट्राइक हुए हैं उन्हे कभी सार्वजनिक नहीं किया गया वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि यह पहला सर्जिकल स्ट्राइक है, ऐसे में दिग्विजय सिंह ने रक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया जिसमे उन्होने लिखा कि विदेश सचिव एस जयशंकर ने भी माना कि सर्जिकल स्ट्राइक यूपीए सरकार के दौर में भी हुए है, पर्रिकर जी, क्या उन्हें भी आरएसएस ने प्रशिक्षण दिया था।

 

Related posts

मूक बधिर गीता सुषमा के ठोस इरादों की वजह से लौटी थी भारत, बोली मेरा अभिभावक खो गया

bharatkhabar

आज से गोवा में शुरू होगा भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 95 देशों की 624 फिल्मों को मिली एंट्री

Rani Naqvi

जम्मू एवं कश्मीर में अखबारों के प्रकाशन पर बैन नहीं: महबूबा

bharatkhabar