featured देश मनोरंजन

जानें कौन हैं IAS अभिषेक सिंह, क्यों हर तरफ हो रही है चर्चा?

tujhe bhool जानें कौन हैं IAS अभिषेक सिंह, क्यों हर तरफ हो रही है चर्चा?

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर में एक ट्रैक को लॉन्च किया। इस कलात्मक ट्रैक को गुलमर्ग में फिल्माया गया है। एलजी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को फिल्म शूटिंग के लिए एक मुख्य केंद्र बनाने को सरकार कई सुधार कर रही है। बेहतरीन फिल्म नीतियां विकसित की जा रही हैं, जो भारतीय सिनेमा में जम्मू-कश्मीर के अविश्वसनीय गौरव को पुनर्जीवित करेंगी।

हाल ही में लॉन्च हुआ नया गाना ‘तुझे भूलना तो चाहा’ यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है। जुबिन नौटियाल के इस नए गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। बता दें गाने के रिलीज होने के 24 घंटे में ही गाने को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

लेकिन इस गाने में अगर सबसे ज्यादा किसी की चर्चा है तो वो हैं IAS अभ‍षेक सिंह की। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं IAS अभिषेक, और क्‍या है उनकी पूरी कहानी।

24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

यूट्यूब पर जैसे ही ‘तुझे भूलना तो चाहा’ गाना लॉन्च हुआ तो ऐसा लगा कि लाखों लोग इसी गाने के इंतजार में बैठे थे। जी हां 31 मार्च 2021 को रिलीज हुए इस नए गाने ने एक दिन में धूम मचा दी है। 24 घंटे के अंदर-अंदर गाने को 1 करोड़ 26 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में बॉलिवुड सिंगर जुबि‍न नौटियाल और समरीन कौर भी हैं। लेकिन गाने के पॉप्‍युलर होने की वजह हैं IAS अभिषेक सिंह। बता दें अभ‍षेक सिंह इससे पहले बी प्राक के साथ सॉन्‍ग ‘दिल तोड़ के’ से सुपर-डुपर हिट हो चुके हैं। जाहिर है ऐसे में हर किसी की रुची इस बात में है कि आखिर ये अभिषेक सिंह कौन हैं?

जौनपुर के हैं IAS अभिषेक

IAS अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। और दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। अभिषेक सिंह ने 2011 में UPSC परीक्षा पास की थी। वहीं उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी IAS अधिकारी हैं।

IAS अभिषेक प्यार में खा चुके हैं धोखा

अब चलिए आपको बताते हैं कि अभिषेक सिंह की म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में एंट्री कैसे हुई ? दरअसल अभिषेक सिंह के गानों के पीछे प्यार में खाया हुआ धोखा है। जब अभिषेक UPSC की तैयारी कर रहे थे तब उन्‍हें एक लड़की से प्यार हुआ था, और वो उससे शादी करना चाहते थे। लेकिन उन्हें प्यार में धोखा मिला। जिसके बाद अभिषेक सिंह डिप्रेशन में चले गए। लेकिन फिर उन्‍होंने खुद को संभाला और उस बीते हुए वक्त को अपनी ताकत बनाई।

UPSC में आया था 94वां स्थान

IAS अभिषेक सिंह ने एक इंटव्‍यू बताया कि ब्रेकअप के दर्द से उबरने में उन्‍हें एक साल का समय लगा। जिसके बाद उन्होने खुद को पढ़ाई में झोंक दिया और 2011 में UPSC की परीक्षा में 94वां रैंक हासिल किया।

वेब सीरीज में भी किया काम

IAS बनने के बाद अभिषेक सिंह नौकरशाही में जुट गए। लेकिन उन्‍होंने अपनी ऐक्‍ट‍िंग और म्‍यूजिक के लगाव हो जिंदा रखा। अभिषेक सिंह बहुत सी वेब सीरीज में एक्टिंग कर चुके हैं। तो जाहिर है कि वो ऐसा करने वाले एकलौते IAS अधिकारी हैं।

Related posts

कश्मीर में हो रही बर्फबारी से प्रभावित हुआ हवाई यातायात, जानें कितनी इंज दर्ज हुई बर्फबारी

Aman Sharma

गंदा मास्क पहनना ना बन जाए ब्लैक फंगस होने की वजह, रखें इन बातों का ख्याल

pratiyush chaubey

मथुरा हिंसा: हेमा ने ऊठाई सीबीआई जांच की मांग

bharatkhabar