featured यूपी

यूपी विधानसभा में मिला सफेद पाउडर नहीं था विस्फोटक

white, powder, petn, agra lab, lucknow lab, up assembly

नई दिल्ली। यूपी की विधानसभा में 12 जुलाई को मिला संदिग्ध पाउडर विस्फोटक नहीं था ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ जब पाउडर को जांच के लिए आगरा फॉरेंसिक लैब में भेजा गया। पहले सरकार की तरफ से ये बताया गया था कि विधानसभा में मिला पाउडर PETN है जो कि बेहद ही खतरनाक विस्फोटक है। लेकिन आगरा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में बताया गया कि विधायक की सीट के नीचे से मिले पाउडर में विस्फोटक नहीं है इस पाउडर की जांच लैब के चार वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम ने की थी।

white, powder, petn, agra lab, lucknow lab, up assembly
up assembly

लैब के डिप्टी डायरेक्टर एके मित्तल की अगुवाई में इस पाउडर की जांच हुई है लैब रिपोर्ट के मुताबिक पाउडर में किसी भी विस्फोटक के कण नहीं मिले हैं। जांच की टीम में विस्फोटक जांच के एक्सपर्ट भी शामिल थे। विधानसभा में ये विस्फोटक मिलने की जानकारी के बाद यूपी एटीएस ने इसके नमूने आगरा और हैदराबाद भेजे थे आगरा की लैब ने अपनी रिपोर्ट पुलिस के बड़े अफसरों को भेजी है अब सरकार की हर जगह किरकिरी होते देश के बड़े अधिकारियों ने मुहं बन्द कर लिया है अधिकारी लैब की रिपोर्ट नहीं मिलने का बहाना दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दी सफाई

संदिग्ध पाउडर में विस्फोटक नहीं मिलने की खबर पर य़ूपी की सरकार ने सफाई दी है सरकार ने कहा है कि यूपी विधानसभा में मिले पाउडर को जांच के लिए आगरा की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेजा ही नहीं गया था क्योंकि उनके पास ये टेस्ट करने की सुविधा ही नहीं है सरकार का कहना है लखनऊ की फॉरेंसिक साइंस लैब ने 14 जुलाई को की गई शुरुआती जांच के बाद संदिग्ध पाउडर में पीईटीएन विस्फोटक मिलने की पुष्टि की थी।

Related posts

योगेश्वर का कांस्य से सिल्वर में बदल गया पदक, देशवासियों को किया समर्पित

shipra saxena

31 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया तेज, इसी साल शुरू हो सकता है काम

Aditya Mishra