लाइफस्टाइल

मोती जैसे सफेद चमकने लगेंगे दांत, अपनाए ये नुस्खे

te मोती जैसे सफेद चमकने लगेंगे दांत, अपनाए ये नुस्खे

नई दिल्ली।आपकी खूबसूरती का मतलब सिर्फ चेहरे की खूबसूरती से नहीं होता है।अगर वाकई में खूबसूरत दिखना हो तो बॉडी के हर पार्ट को अच्छा होना चाहिए।आपके चेहरे पर एक और जो सबसे खास चीज होते हैं वो होतें हैं आपके दांत।अगर आपके दांत पीले या खराब हों तो आपकी कोई खूबसूरती मायने नहीं रखती।

 

te मोती जैसे सफेद चमकने लगेंगे दांत, अपनाए ये नुस्खे

आप घर पर ही आराम से अपने दांतों कोौ सफेद चमकदार बना सकते हैं।स्ट्रॉबेरी दांतों को चमकदार बनाने का सबसे टेस्टी उपाय है। स्ट्राबेरी में नेचुरल टीथ व्हाइटनर के रूप में काम करने की क्षमता है और स्ट्रॉबेरी में पाया जाने वाला मैलिक एसिड दांतों को सफेद और चमकदार बनाता है। इसको पीस कर इसमें बोकिंग सोडा डाल कर लगाने से आपके दांत मोतियों की तरह चमक जाएंगे।

बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक क्लीन्जर है जो दांतों को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दांतों के बीच छिपे सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करता हैं। बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट के बराबर मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण को अपने दांत पर लगा के कुछ देर छोड़ दें और फिर अपने दांतों को साफ कर लें।असर आपको बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा।

Related posts

अगर आप भी है कामकाजी महिला तो जरुर पढ़े यह खबर

kumari ashu

आप भी हैं घी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऐसी हालत में न खाएं घी

Rahul

Summer Travel: गर्मियों में घूमने का बना रहे प्लान, तो ये जगह हैं बजट के हिसाब से परफेक्ट

Rahul