featured दुनिया

US: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी आई कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी

1000x 1 US: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी आई कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी

अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने बीते दिन खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह आखिरी बार मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के संपर्क में आई थीं। हालांकि दोनों 6 फीट की दूरी पर थे और दोनों ने ही मास्क भी लगाया हुआ था।
वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को ही अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है।

बता दें, बाइडेन इस वक्त G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली के रोम शहर गए हैं। वह सोमवार को COP-26 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर पहुंचेंगे। साकी भी बाइडेन के साथ रोम दौरे पर जाने वाली थीं। लेकिन उनकी योजना रद्द हो गई।
साकी ने कहा, ‘जब से मुझे पता चला है कि मेरे परिवार के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। तभी से मैं क्वारंटाइन हूं। मेरी कोरोना रिपोर्ट बुधवार से रविवार तक निगेटिव आई थी। हालांकि रविवार को मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’

उन्होंने कहा कि बुधवार से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों और राष्ट्रपति या अन्य सदस्यों के साथ मेरा व्यक्तिगत रूप से निकट संपर्क नहीं हुआ है। लेकिन मैं आज पारदर्शिता के लिए बता रही हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। साकी ने कहा है कि रिपोर्ट निगेटिव आने और 10 दिन के क्वारंटाइन के बाद वह काम पर लौटेंगी।

Related posts

सीएम की पहल: मेडिकल कॉलेजों के लिए निवेशकों ने बढ़ाए हाथ, PPP मॉडल के आधार पर बनेंगे कॉलेज

Rahul

सीएम रावत ने दून मेडिकल कॉलेज में 73 ICU, 46 वेण्टीलेटर तथा 21 बाईपैप मशीनों का लोकार्पण किया

Rani Naqvi

घर में रह कर कैसे DETOX करें अपनी स्किन, जानें टिप्स

Rahul