यूपी

सरकार बदली, सीएम बदले लेकिन कब बदलेगी प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर?

prathmik vidya lay 2 सरकार बदली, सीएम बदले लेकिन कब बदलेगी प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर?

सोनभद्र। सोनभद्र के रेहटा में प्राथमिक विद्यालय की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। भीषण गर्मी में पंखा और लाइट के बगैर बच्चे पढ़ रहे हैं। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा शिक्षा विभाग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बीते कई वर्षों से बगैर पंखे और लाइट के इस भीषण गर्मी में बच्चे पढ़ रहे हैं।

prathmik vidya lay 2 सरकार बदली, सीएम बदले लेकिन कब बदलेगी प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर?

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान विद्यालय में बिजली तो मुहैया कराई गई लेकिन बाद में पंखा खराब बताया गया। दूसरी कक्षाओं में पंखा के ना होने पर पंखों के चोरी होने का बहाना दिया गया।

prathmik vidyalay1 सरकार बदली, सीएम बदले लेकिन कब बदलेगी प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर?

बच्चों के लिए बनाए जाने वाले भोजन का अनाज क्लास रूम में ही कूड़े की तरह सें पड़ा हुआ पाया गया, ठीक उसी प्रकार बच्चों के लिए दिए जाने वाले भोजन के लिए बर्तन भी साफ नहीं रखे जाते।ऐसे में यह कह पाना जरा मुश्किल है की प्राथमिक विद्यालयों की ऐसी तस्वीर कब बदलेगी।

rp praveenpatel sonbhadra सरकार बदली, सीएम बदले लेकिन कब बदलेगी प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर? प्रवीण पटेल, संवाददाता

Related posts

पुरानी रंजिश के चलते हुआ ‘खूनी संग्राम’, युवक को मारी गोली

Pradeep sharma

जहरीली शराब बनी 5 लोगों की मौत का कारण, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Aman Sharma

वृंदावन में दिखे तेज प्रताप यादव, कहा- जिंदगी जीने दो भाई, हस्तक्षेप न करें

mahesh yadav