Breaking News featured यूपी

गरीबों को कब मिलेगा टीका, मुफ्त होगा या नहीं- अखिलेश यादव

bec1355d d310 4d5d 9ec1 e892fcbbfed0 गरीबों को कब मिलेगा टीका, मुफ्त होगा या नहीं- अखिलेश यादव

लखनऊ। कल तक कोरोना का टीका ना लगवाने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूछ रहे हैं कि टीका कब मिलेगा। इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें गरीबों को टीका देने में कितना समय लगेगा और क्या यह मुफ्त होगा या नहीं।

आपको बता दें कि शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि उन्हें बीजेपी पर भरोसा नहीं है। कोरोना वैक्सीन पर दिए विवादित बयान के बाद अब अखिलेश यादव ने सफाई दी है। अखिलेश ने कहा कि मैंने या समाजवादी पार्टी ने कभी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं या वैज्ञानिकों से सवाल नहीं किया। अगर कुछ संदेह हैं, तो स्पष्ट करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकार से कोरोना वैक्सीन के संबंध में सवाल भी पूछे।

अखिलेश यादव ने कहा- “हम जानना चाहते हैं कि गरीबों को टीका कब मिलेगा। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें गरीबों को टीका देने में कितना समय लगेगा और क्या यह मुफ्त होगा या नहीं।” किसानों के मुद्दे को उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा- “बीजेपी की सरकार पर किसानों को बिल्कुल भरोसा नहीं है। मंडी बंद कर दी, मंडी बेच दी, कितने किसानों पर आंसू गैस के गोले चलाए गए, कितनों की हत्या हो गई, कितनों ने आत्महत्या कर ली और कितनों की जानें चली गई लेकिन सरकार को परवाह नहीं है।”

Related posts

भीम आर्मी के खातों की जांच में जुटा प्रशासन

piyush shukla

5 फरवरी 2022 का राशिफल: शनिवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Rahul

घर पहुंची चैंपियन बेटी पीवी सिंधु का शानदार स्वागत

bharatkhabar