मनोरंजन

प्रमोशन में जब ज्यादा दम-खम दिखे तो समझ जाओ फिल्म बेकार हैः शाहिद कपूर

shahid 2 प्रमोशन में जब ज्यादा दम-खम दिखे तो समझ जाओ फिल्म बेकार हैः शाहिद कपूर

नई दिल्ली। शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत विरोध झेल रही है।बॉलीवुड अपनी पूरा समर्थन दिखा रहा है।गौरतलब है कि इस फिल्म का इतना विरोध हुआ कि इसे प्रमोशन की जरुरत ही नहीं पड़ी।शाहिद ने प्रमोशन को लेकर अपने विचार बताए हैं।

 

shahid 2 प्रमोशन में जब ज्यादा दम-खम दिखे तो समझ जाओ फिल्म बेकार हैः शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने कहा कि जब कोई कलाकार अपनी सारी जान फिल्म के प्रमोशन में लगा दे तो समझ जाओ की फिल्म अच्छी नहीं बनी है।जब किसी की फिल्म अच्छी होती है तो उनके कलाकारों के चेहरे पर शांत भाव रहता है। जब प्रमोशन में ज्यादा जान फूंकी जाए तो समझ जाए दाल में कुछ काला है।

शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्म का शूट कैसा हुआ ये जानना है तो कलाकार के हाव-भाव देखो।अगर शूट अच्छा हुआ होगा तो कलाकार के चेहरे पर शांति दिखेगी।बता दें कि पद्मावत में शाहिद राजा रवल रतन सिंह का किरदार निभा रहें हैं और उनके लुक और डॉयलाग ने सबके मन में उत्सुकता जगा रखी है।

Related posts

साल 2017 में आ सकती हैं कंगना के घर बारात

Anuradha Singh

बीच पर जॉगिंग करते स्पॉट हुए कपिल शर्मा, इस तारीख को ऑन एयर होगा शो

mohini kushwaha

शाहरुख खान ने कैंसर पीड़िता फैन को भेजा संदेश

Rani Naqvi