Breaking News दुनिया देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

जब फ्लाइट में कम पड‍़ गया भोजन, अधिकारी बोले स्वयं एडजस्ट कर लो

183 flights canceled in Taiwan due to Malakas storm जब फ्लाइट में कम पड‍़ गया भोजन, अधिकारी बोले स्वयं एडजस्ट कर लो

इंदौर। शाकाहारी भोजन की मारामारी उस वक्त मच गई जब दुबई से पहली बार इंदौर आई एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों ने हंगामा कर दिया। विमान के स्टाफ ने यात्रियों से आपस में एडजस्ट कर लेने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

केबिन क्रू ने उन्हें बताया कि अब सिर्फ नॉनवेज (मांसाहार) खाना ही बचा है। वे वेज खाना चाहते हैं तो अपने पास वाले व्यक्ति से एडजस्ट कर लें। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया ने विमान में फूड चार्ट को फॉलो नहीं किया और नॉनवेज फूड के ज्यादा पैकेट लोड कर लिए। यात्री मनीष माहेश्वरी के मुताबिक विमान में यात्रियों को खाना परोसना शुरू किया गया, लेकिन करीब 15 यात्री ऐसे रह गए जिन्हें वेज खाना नहीं मिल पाया। माहेश्वरी ने बताया कि मुझे भी खाना नहीं मिल पाया, तीन घंटे का सफर ऐसे ही तय करना पड़ा।

कस्ट ड्यूटी के चलते पहली बार में ही यात्रियों को बाहर आने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और बताया जा रहा है कि पहला यात्री तो विमान आने के 15 मिनट बाद आ गया, लेकिन बाद में जिन यात्रियों के पास सामान था, उन्हें आने में काफी देर हो गई। सबसे आखिर में करीब सवा दो बजे फ्लाइट में आए तीनों बच्चे बाहर आए। उन्हें लेने के लिए उनके परिजन आ गए थे। प्रबंधन के मुताबिक कस्टम डयूटी भरने के कारण लोगों को देर हुई। हालांकि यह पहली बार था। आगे से सब जल्दी होगा।

Related posts

भारत की दरियादिली, दिल की बीमारी से जूझ रहे पाक खिलाड़ी का होगा भारत में इलाज

lucknow bureua

क्या है ‘बैठने का अधिकार’ बिल? जिसे तमिलनाडु सरकार कानून बनाएगी

Nitin Gupta

अमेरिका दौरे के लिये रावाना हुए पीएम मोदी, जानिये कैसा रहने वाला है पीएम मोदी का शेड्यूल

Kalpana Chauhan