मनोरंजन

जब फिल्म के ये विलेन पड़ गए हीरो पर भारी

villan जब फिल्म के ये विलेन पड़ गए हीरो पर भारी

नई दिल्ली। फिल्म पद्मावत को लेकर बवाल जारी है, लेकिन यहां पर बात बवाल की नहीं है। यहां बात हो रही है रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए खिलजी के किरदार की।ऐसे रोल को निभाना जिसे निभाने से लोगों को अपनी इमेज बिगड़ने का डर रहता है वहीं रणवीर सिंह ने खिलजी के रोल के साथ गजब अंजाम दिया है।

 

villan जब फिल्म के ये विलेन पड़ गए हीरो पर भारी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी के निगेटिव किरदार ने फिल्म के हीरो पर भारी पड़ने का काम किया हो।विलेन के रोल में इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में राणा ने भल्लालदेव का किरदार निभाया था।भल्ला ने जिस तरह से एक नकारात्मक किरदार निभाया था जो की एक राक्षस की तरह था।

फिल्म रोबोट-2 में अक्षय एक विलेन के रुप में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म में रजनीकांत हीरो हैं, लेकिन अक्षय के लुक्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इससे पहले अक्षय अजनबी में निगेटिव किरदार निभा चुकें हैं।

Related posts

अनुष्का की शादी से दुखी हो गए रणबीर कपूर, बताई वजह

Vijay Shrer

फोटो वायरल: अरे ये किस का हाथ थाम लिया सनी देओल ने

Rani Naqvi

चौकीदार के डंडा से डर रहे हैं मोदी की बायोपिक का विरोध करने वाले: विवेक ओबेरॉय

bharatkhabar