featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

वॉट्सऐप को टक्कर देने आया नया ऐप, जानिए हैरान रह जाएंगे…

whatsaap 1 वॉट्सऐप को टक्कर देने आया नया ऐप, जानिए हैरान रह जाएंगे...

दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप हर किसी के लिए जरूरी बन चुका है। आम हो या खास सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन अब वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए एक ऐप आ गया है। Telegram ने वॉट्सऐप को हर तरह से टक्कर दी हुई है।

whatsapp 2 वॉट्सऐप को टक्कर देने आया नया ऐप, जानिए हैरान रह जाएंगे...
यह ऐप यूजर्स के चैट पूरी तरह सेफ और सिक्यॉर होने का दावा करता है और वॉट्सऐप डेटा लीक से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद तेजी से पॉप्युलर भी हुआ है। आज टेलिग्राम ऐप का बड़ा यूजरबेस है लेकिन अब तक इसपर विडियो कॉलिंग का फीचर यूजर्स को नहीं मिल रहा था। अब ऐप विडियो कॉलिंग भी इसमें देने जा रहा है।

साल 2013 में यह ऐप सीक्रेट मेसेजिंग फीचर पर फोकस के साथ शुरू किया गया था और इस वक्त टेलिग्राम के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए टॉप-10 ऐप्स में शामिल है। फिलहाल नया विडियो कॉलिंग फीचर अल्फा स्टेज में है। टेलिग्राम ऐप पर यूजर्स को चैटिंग और मल्टीमीडिया शेयरिंग के अलावा वॉइस कॉलिंग का ऑप्शन मिल रहा है। ऐप पर मिलने वालीं सभी सर्विसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं और पूरी तरह सिक्यॉर हैं।

https://www.bharatkhabar.com/74th-independence-day-2020-on-flag-hosting/
अगर आप भी इस ऐप का लाभ लेने चाहते हैं तो Telegram का एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

Related posts

मतदाताओं से बोले बीजेपी प्रत्याशी, हिंदू हो तो बीजेपी को मुसलमान हो तो कांग्रेस को वोट दो

Breaking News

भारत की जमीन के बाद चीन की भारत के पानी पर भी हुई नियत खराब..

Mamta Gautam

बीजेपी विधायक का ख़ास हूं- रिवाल्वर, रायफल और गोली के साथ मुलाकात करूंगा

Shailendra Singh