Breaking News featured देश

भारी फजीहत के बाद व्हाट्सएप का यू टर्न, प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को किया स्थगित

WhatsApp Image 2021 01 16 at 12.44.10 PM भारी फजीहत के बाद व्हाट्सएप का यू टर्न, प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को किया स्थगित

नई दिल्ली।  हाल ही मे व्हाट्सएप की प्राइवेसी पाॅलिसी को लेकर मचे बवाल के बीच व्हाट्सएप ने पांव पीछे खींच लिए है। व्हाट्सएप ने घोषणा करते हुए कहा कि उसने अपने नियोजित गोपनीयता अपडेट को स्थगित कर दिया है। इसी के साथ व्हाट्सएप ने अपनी इस घोषणा के कारण को बताते हुए कहा कि लोगों के बीच गलत सूचना पहुंचने के कारण गोपनीयता अपडेट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

इससे पहले नई पॉलिसी को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपनी सफाई दे चुका है। व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कहा है कि इससे दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ होने वाली निजी चैटिंग प्रभावित नहीं होगी।

 

व्हाट्सएप ने कहा था कि नई पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है। व्हाट्सएप ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यूजर्स के चैट पहले की तरह एंड.टू.एंड एंक्रिप्शन के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप पर वाणिज्यिक एक्सचेंजों की सुविधा देकर राजस्व उत्पन्न करने की योजना के लिए देरी, एक बड़ा झटका है।

 

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 8 फरवरी को किसी को भी अपना अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं करना होगा। व्हाट्सएप पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी कैसे काम करती है, इसके बारे में गलत जानकारी को सही करने के लिए हम बहुत कुछ करने जा रहे हैं।

 

वहीं व्हाट्सएप की इस किरकिरी का फायदा सिग्नल एप को हुआ है। व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का हल्ला होने के बाद सिग्नल एप को को धड़ल्ले से डाउनलोड किया जा रहा है।

 

यही वजह है कि देखते ही देखते सिग्नल एप्पल एप स्टोर पर व्हाट्सएप को पछाड़ कर भारत में शीर्ष फ्री एप बन गया। भारत के अलावा यह जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रिया, फिनलैंड, हांगकांग और स्विट्जरलैंड में व्हाट्सएप को पछाड़ कर टॉप पर आ गया है। वहीं जर्मनी और हंगरी में सिग्नल गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप फ्री एप में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गया है।

 

Related posts

‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर netflix के 2 अधिकारियों पर FIR दर्ज, बेवसीरीज को लेकर हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई

Trinath Mishra

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी को देंगे बड़ी सौगात

Rahul

कर्नाटक के किसानों का राज्यव्यापी बंद , प्रदर्शन के बीच अमित करेंगे रैली

Breaking News