featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

WhatsApp Payment: व्हाट्सएप के जरिए कैसे करें पेमेंट, जानिए सबकुछ पूरी डिटेल में

Prabhatkhabar 2020 12 59d59bae 46d6 4b3b 83a2 92292e412abe WhatsApp New Features 2021 WhatsApp Payment: व्हाट्सएप के जरिए कैसे करें पेमेंट, जानिए सबकुछ पूरी डिटेल में

WhatsApp Payment || पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की यूपीआई बेस्ट पेमेंट सर्विस साल 2020 में शुरू हो गई थी। जो अन्य यूपीआई सर्विस जैसे Paytm, Phonepe, Google Pay की तरह काम करती है। आपको बता दें हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से व्हाट्सएप पेमेंट (WhatsApp Payment) का यूआरएल बेस को बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। ऐसे में अधिक संख्या में व्हाट्सएप यूजर्स व्हाट्सएप पेमेंट (WhatsApp Payment) का इस्तेमाल कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप के जरिए कैसे पेमेंट की जाए? साथ ही कैसे व्हाट्सएप पर बैलेंस चेक कर सकते हैं?

WhatsApp Payment का कैसे करें इस्तेमाल? 
  • सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप खोलना है।
  • फिर मेन्यू के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन को क्लिक करें।
  • इसके बाद सेटअप ऑप्शन को फिनिश करें।
  • इसके बाद आपको बैंक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • फिर आपका मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन होगा। 
  • एक बार वेरीफिकेशन प्रोसेस होने के बाद ट्रांजैक्शन के लिए पिन सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आप किसी को भी व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से करें कैसे मनी ट्रांसफर?
  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर क्लिक करना होगा।
  • अगर यूजर पहले से ही WhatsApp Payment का इस्तेमाल रहा है। तो आपको सीधा अमाउंट सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद नेक्स्ट और सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद यूपीआई पिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • पेन दर्ज कराना होगा और फिर send money के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
कैसे चेक करें बैलेंस
  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और 3dot के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन ऑफिस बैंक अकाउंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद व्यू अकाउंट बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • बैलेंस चेक करने के लिए पिन दर्ज करें।

Related posts

यूक्रेन और रूस के बीच होगी जंग !, कीव जा रहे UK PM

Rahul

जाने कौन है कामिनी रॉय, गूगल ने डूडल बनाकर सेलिब्रेट की 155वी जयंती

Rani Naqvi

भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh