Breaking News featured देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

भारत में लॉन्च हुआ WhatsApp Pay, जानिए क्या खास है इस शॉपिंग बटन में

6bc67567 e61f 400b b340 4417525b8a99 भारत में लॉन्च हुआ WhatsApp Pay, जानिए क्या खास है इस शॉपिंग बटन में

नई दिल्ली। आज के दौर में सोशल मीडिया का उपयोग यूजर्स द्वारा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यूजर्स अपना ज्यदातर समय सोशल मीडिया पर ही गुजारते हैं। इन सोशल मीडिया ऐप में एक व्हाट्सऐप भी है जो चैट के रूप में यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। कंपनी ने व्हाट्सऐप के अंदर एक और फीचर्स अप्लाई कर दिया हैं। जिसके चलते अब व्हाट्सऐप में शॉपिंग बटन भी दिया जाएगा। य​ह व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बेहद ही खुश करने देने वाली बात है। इस फीचर्स को लेकर कंपनी का कहना है कि यह व्यापारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। जिससे वे अपनी सेल बढ़ा सकेंगे।

WhatsApp ऐप में अब शॉपिंग बटन ऐड-

बता दें कि WhatsApp पिछले कुछ समय से लगातार एक के बाद एक फ़ीचर ला रही है. इसी क्रम WhatsApp अब ऐप में शॉपिंग बटन ऐड कर रहा है। WhatsApp के इस नए फ़ीचर के तहत यूज़र्स को बिज़नेस WhatsApp अकाउंट्स प्रोफाइल के पास शॉपिंग बटन दिखाया जाएगा। ये बटन स्टोर आइकॉन जैसा दिखेगा. ये नॉर्मल वॉट्सऐप अकाउंट यूजर्स बिजनेस वॉट्सऐप अकाउंट में देख सकेंगे। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के मुताबिक़ हर दिन 175 मिलियन लोग वॉट्सऐप बिज़नेस अकाउंट में मैसेज करते हैं। कंपनी ने ये भी कहा है कि हर दिन 40 मिलियन यूज़र्स बिज़नेस कैटलॉग वॉट्सऐप पर देखते हैं। WhatsApp के मुताबिक़ शॉपिंग बटन दुनिया भर के वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि ये बिज़नेस अकाउंट में वॉयस कॉल बटन की जगह दिया जाएगा। वॉयस कॉल बटन के लिए यूज़र्स कॉल बटन पर टैप करके वॉयस और वीडियो में से चुन सकते हैं।

भारत में WhatsApp pay भी लॉन्च-

WhatsApp शॉपिंग बटन यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप के किसी भी बिज़नेस अकाउंट पर जाना होगा। ये अकाउंट किसी का भी हो सकता है जिससे आपने हाल ही में किसी प्रोडक्ट या सर्विस की ख़रीदारी के लिए आपने मैसेज सेंड या रिसीव किया होगा। बिज़नेस अकाउंट में यहाँ आपको शॉपिंग आइकॉन दिखेगा। इस पर टैप करके आप उस बिज़नेस द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले प्रोडक्ट का कैटलॉग देख सकते हैं। ग़ौरतलब है कि WhatsApp सुपर ऐप बनने की राह पर है और भारत में WhatsApp pay भी लॉन्च हो चुका है। UPI बेस्ड पेमेंट भी वॉट्सऐप पर किए जा सकते हैं।

Related posts

गुप्ता बंधु की शादी में औली पहुंची कैट्रिना कैफ, देखने को लगी भीड़

bharatkhabar

लखीमपुर खीरी हिंसा : प्रशासन और किसानों के बीच हुआ समझौता, 45-45 लाख मुआवजे पर बनी सहमति, जानिए क्या है पूरा मामला

Neetu Rajbhar

जल्द राजधानी लखनऊ में दौड़ेगी मैट्रो

Breaking News