featured दुनिया

सरकार की चेतावनी पर वॉट्सऐप ने मॉब लिंचिंग रोकने पर दिया तीन पेज के पत्र पर जवाब

19 28 सरकार की चेतावनी पर वॉट्सऐप ने मॉब लिंचिंग रोकने पर दिया तीन पेज के पत्र पर जवाब

मॉब लिंचिंग की घटनाओं से चिंतित सरकार ने कंपनी को चेतावनी देतेहुए कहा था कि वह इसे रोकने के लिए तरीका निकाले। जिसके बाद वॉट्सऐप ने बुधवार को सरकार को तीन पेज के पत्र में जवाब दिया है।गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के द्वारा अफवाह फैलने और इससे होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लेटर में वॉट्सऐप ने पूरा प्लान बताया है।

 

19 28 सरकार की चेतावनी पर वॉट्सऐप ने मॉब लिंचिंग रोकने पर दिया तीन पेज के पत्र पर जवाब

 

आपको बता दें कि किस तरह से वॉट्सऐप अफवाहों और फर्जी संदेशों को रोकने के लिए कदम उठाएगा। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की वजह से देश के कई हिस्सों में निर्दोष लोगों पीट कर हत्या करने की घटनाओं से चिंतित भारत सरकार ने वॉट्सएप को अपने प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग होने से रोकने में नाकाम रहने पर मंगलवार को चेताया था।

सोशल मीडिया पर फैली बच्चों चोरी करने की अफवाहों के चलते एक साल में कम 30 लोकों की हत्या की खबर है। वॉट्सऐप भ्रमित करने वाले मैसेज और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है।कंपनी ने अपने लेटर में कहा कि नए फीचर लागू करने की कोशिस जारी है।उपयोगकर्ता को सुरक्ष‍ित रखने के लिए ज्यादा नियंत्रण और जानकारियां दी जाएंगी।

मदरसों के ड्रेस कोड पर सपा नेता आजम खान का तंज कहा, योगी जींस पैंट पहने तो फिर देखेगें ?

कंपनी दोहरी रणनीति अपनाएगी, कंपनी का पहले स्टेप में नियंत्रण और जानकारी देगी जिससे वे सुरक्ष‍ित रहें। दूसरा वॉट्सऐप के दुरुपयोग को रोकने के लिए सक्रियता से काम करेगी।

वाट्सएप में फीचर टेस्ट किए जाएंगे जिससे पता चल सकेगा कि मेसेज फॉरवर्ड हुआ है या मूल रूप से किया गया है

फॉरवर्ड मैसेज और किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गए मैसेज में अंतर किया जा सकेगा। वाट्सएप में फीचर टेस्ट किए जाएंगे जिससे पता चल सकेगा कि मेसेज फॉरवर्ड हुआ है या मूल रूप से किया गया है। ग्रुप एडमिन यह निर्णय लेंगे कि किसी ग्रुप में किस संदेश को आगे भेजा जा सकेगा। इससे अवांछित संदेशों या अफवाहों के प्रसार पर रोक लगेगी।किसी अवांछित संदेश के प्रसारित होने पर यूजर उसकी ‘रिपोर्ट’ वॉट्सऐप को दे सकेगा।जिसके बाद उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।

फैक्ट चेंकिग के लिए कंपनी ने ब्राजील की समाचार एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है

लोगों को शिक्षित करने के लिए वॉट्सऐप सामग्री भेजेगी।और समाचारों के बारे में साक्षरता के वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे।भारत में कंपनी ने एक फैक्ट चेकिंग संस्था बूम लाइव की सेवा देनी शुरू की है।आपको बता दें कि फैक्ट चेंकिग के लिए कंपनी ने ब्राजील की समाचार एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है।ऐसे ही कई संस्थआओं के साथ मिलकर वॉट्सऐप कंपनी ने फैक्ट चेकिग पर काम करना शुरू कीया है।

महेश कुमार यदुवंशी

 

Related posts

राजस्थान:  मानसून की बारिश जमकर ढहा रही कहर, तहसीलों में एक हजार मिलीमीटर से अधिक बारिश

Saurabh

रेलवे ने शुरू की यात्रियों के लिए एक नई सुविधा, कन्फर्म टिकट पर बदल सकते हैं पैंसेजर का नाम

Trinath Mishra

मेरठ लोकसभा: कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल और प्रभारी इंद्र सिंह मोहन हनी में ठनी रार

bharatkhabar