Breaking News featured देश

दुनियाभर में आलोचना के बाद WhatsApp ने दी सफाई, कहा- डेटा शेयरिंग नीति में नहीं होगा बदलाव

0029bf45 4de9 4659 b71b fccdbc96b8d8 दुनियाभर में आलोचना के बाद WhatsApp ने दी सफाई, कहा- डेटा शेयरिंग नीति में नहीं होगा बदलाव

नई दिल्ली। जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों व्हाट्सऐप अपने नए फीचर्स को लेकर खूब चर्चाओं में रहा है। वैसे तो व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय≤ पर नए-नए अपडेट देता रहता है। जिससे व्हाट्सऐप को और अधिक सफलता मिल सके। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में व्हाट्सऐप को ही यूज किया जाता है। लेकिन अपने नए फीचर्स को लेकर व्हाट्सऐप को दुनिया में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने डेटा शेयरिंग पॉलिसी में बदलाव पर सफाई देते हुए व्हाट्सऐप ने कहा है कि नए अपडेट से फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।

WhatsApp में एंड टू एंड एनक्रिप्शन जारी रहेगा-

बता दें कि व्हाट्सऐप हाल ही में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट देना शुरू कर दिया था। इसमें यूजर्स के डेटा प्रोसेस और फेसबुक के साथ शेयर करने संबंधी अपडेट की जानकारी दी जा रही है। अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सऐप की सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिये उपयोक्ताओं को आठ फरवरी, 2021 तक नयी शर्तों व नीति से सहमत होना होगा। आलोचनाओं के बाद व्हाट्सऐप प्रमुख विल कैथार्ट ने ट्वीट करके इस पर सफाई दी। कैथार्ट ने कहा कि कंपनी ने अपनी नीतिपारदर्शी होने और पीपुल-टू-बिनजेस के वैकल्पिक फीचर की जानकारी देने के लिये अपडेट की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट होना हमारे लिये महत्वपूर्ण है कि यह अपडेट कारोबार संबंधी जानकारियां देने के लिये है। इससे फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की हमारी नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। चैट और कॉल डिटेल पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी और एंड टू एंड एनक्रिप्शन भी जारी रहेगा।

जानें क्या है व्हाट्सऐप की नई पाॅलिसी-

नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप व्हाट्सऐप को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है। व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को सहमति देनी होगी। माना जा रहा है कि अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत नहीं होंगे तो आप व्हाट्सऐप का यूज नहीं कर पाएंगे।

Related posts

UNGA: आतंकियों का समर्थन करना पाक का पुराना इतिहास, भारत की यंग ऑफिसर का इमरान खान को करारा जवाब

Rahul

Badrinath Dham: तप्तकुंड का पानी सूखा, श्रद्धालु हैरान

Aditya Gupta

कश्मीर में बच्चों पर पत्थरबाजी से भड़के उमर अब्दुल्ला, बोले- ये गुंडों जैसी हरकत

rituraj