featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

वॉट्सऐप यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी..

whats 1 वॉट्सऐप यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी..

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी एक बड़ी सौगात लेकर आया है। जिसमें आपको एक सास फीचर्स मिल रहे है। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए फिर से चैट अटैचमेंट में कैमरा आइकन को उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने हाल में वर्जन नंबर 2.20.198.9 से एक नया गूगल बीटा प्रोग्राम सबमिट किया है। इसमें ऐप के अटैचमेंट में लोकेशन आइकन के भी नए डिजाइन को देखा जा सकता है।

whatsaap 1 वॉट्सऐप यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी..
कुछ दिन पहले कंपनी ने इसे रूम्स के शॉर्टकट के साथ रिप्लेस कर दिया था। रूम्स कंपनी का विडियो कॉन्प्रेंसिंग प्लैटफॉर्म है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह आइकन बीटा वर्जन में फिर से लाइव हो गया है। कैमरा शॉर्टकट के वापस आने से उन यूजर्स को काफी सहूलियत होगी जिन्हें ऐप के अंदर से ही फोटो क्लिक करके कॉन्टैक्ट्स को सेंड करने की आदत है।

इससे पहले वॉट्सऐप ने एक और खास फीचर लॉन्च किया था। जिसमें मीडिया और फाइल्स के लिए अलग-अलग तरह की कैटिगरी क्रिएट हो जाएंगे। नया अडवांस्ड सर्च फीचर अभी स्टेबल वॉट्सऐप वर्ज़न पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप बीटा यूजर नहीं हैं, लेकिन इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप के बीटा प्रोग्राम में एनरोल कर सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/bombay-high-court-quashes-the-fir-in-tablighi-jamaat-case-criticizes-media/
आपको बता दें, वॉट्सऐप बहुत समय से कई सारे फीचर्स लेकर आ रहा है। जिससे यूजर्स को फायदा होगा। वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा मैसेज के लिए यूज किया जाने वाला ऐप है। जिसका इस्तेमाल आम हो या खास सभी करते हैं।

Related posts

हिज्बुल कमांडर ने जारी किया वीडियो, भारत को दी धमकी

Pradeep sharma

Pralay Missile: एलएसी पर बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत, प्रलय मिसाइल की होगी तैनाती

Rahul

केंद्र सरकार ने बचत योजनाओं के ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया वापस, पुरानी दर से मिलता रहेगा रिटर्न

Saurabh