Breaking News featured देश

सैनिक के परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार से सेना का मनोबल गिरा : केजरीवाल

Arvind kejriwal सैनिक के परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार से सेना का मनोबल गिरा : केजरीवाल

नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार के साथ जिस तरह दुर्व्यवहार किया गया, उससे सेना का मनोबल गिर गया है। आम आदमी पार्टी के नेता ने इस पूरे मामले के लिए दिल्ली पुलिस और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया।

arvind-kejriwal

सेवानिवृत्त सूबेदार राम किशन ग्रेवाल ने ओआरओपी योजना लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी। केजरीवाल ने पुलिस पर ग्रेवाल के परिवार के सदस्यों को पीटने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रवक्ताओं पर ‘दिवंगत सूबेदार के लिए अपमानजनक बातें’ कहने का आरोप भी लगाया है। केजरीवाल ने मोदी सरकार पर दिवंगत सूबेदार की ओआरओपी मांग को लेकर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने ट्वीट में कहा, आप इस सरकार पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं। उनके विभाग झूठ बोलते हैं।

उन्होंने एक टेलीविजन समाचार चैनल का भी हवाला दिया, जिसमें हरियाणा के भिवानी स्थित एसबीआई के एक अधिकारी ने इस आरोप को खारिज किया कि ग्रेवाल के पेंशन खाते में जमा राशि में बैंक की ओर से कुछ गड़बड़ी हुई।

Related posts

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना, कहा अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार

mohini kushwaha

खेती को स्थित और लाभदायक बनाने से होगा लाभ बोले उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू

piyush shukla

हिमाचलः मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निर्माता की 112वीं जयंती पर विधानसभा में पुष्पाजंलि अर्पित की

mahesh yadav