Breaking News featured देश

क्या शनि का प्रकोप पड़ा दाती महाराज पर !

dati maharaj क्या शनि का प्रकोप पड़ा दाती महाराज पर !

दिल्ली। धर्म के नाम पर दुकान सजा कर लोगों को ठगने वालों पर अब ऊपर वाले की नजर कुछ तिरछी पड़ी है। जिसके बाद एक के बाद एक साधु के चोले में स्वाधू जेल की राह पकड़ते जा रहे हैं। ताजा मामला अब शनि ने प्रकोपों से लोगों को बचाने का दावा करने वाले दाती महाराज का है। महाराज पर ही शनि अब भारी होता दिखाई दे रहा है।

dati maharaj क्या शनि का प्रकोप पड़ा दाती महाराज पर !

शिष्या ने ही लगाया आरोप

शनि के बड़े साधकों में अपने आप को बताने वाले दाती महाराज को कौन नहीं जानता है, कई बड़े चैनलों पर अपने कार्यक्रमों को लेकर अक्सर दाती महाराज छाए रहते हैं। लेकिन इन दिनों वो शनि नहीं बल्कि रेप के आरोपों से दो चार हो रहे हैं। आरोप भी उनकी ही एक साधक ने लगाया है। मामला राजस्थान से जुड़ा है। पीड़िता के मुताबिक दाती महाराज और उनके गुर्गों ने उनका कई बार बलात्कार किया है। पीड़िता के मुताबिक उसका बीते मार्च माह की 25,26 और 27 तारीख को महाराज के राजस्थान पाली स्थित आश्रम में रेप हुआ है।

जांच के लिए पाली जा सकती है पुलिस

इस मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम अब मामले की तह तक जाने के लिए राजस्थान का रूख करने के लिए तैयार हो रही है। पाली स्थित आश्रम में पुलिस जाकर घटना से जुड़े अहम सुरागों को तलाशेगी। बाबा द्वारा वहां पर बच्चियों के लिए चलाए जा रहे आश्रम में मौजूद बच्चियों से भी इस बारे में पूछताछ कर सकती है। साथ ही वहां पर रह रहे लोगों से भी जानकारी लेगी। इसके साथ ही पुलिस का मकसद उन तारीखों में ये पता लगाना भी है क्या पीड़िता वहां मौजूद थी।

फिलहाल दाती महाराज के लिए लुक आऊट नोटिस जारी हो चुका है। हांलाकि दाती महाराज ने जांच में सहयोग करने की बात कही है। लेकिन पीड़िता के आरोपों के बारे में अभी तक दाती महाराज का कोई बयान नहीं आया है। फिलहाल दाती महाराज का शनि अब भारी होता दिखाई दे रहा है। अब देखना होगा कि दाती महाराज को शनि के इस प्रकोप से कैसे मुक्ति मिलती है।

 

 

Related posts

नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नए साल पर एग्जिट बंद, बेंगलुरू में लागू होगी धारा 144

Aman Sharma

अगले सत्र से बदल जाएगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पैटर्न

Rahul srivastava

केरल के तटीय इलाकों में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आठ दिन की देरी से पहुंचा मानसून

bharatkhabar