मनोरंजन

ये क्या! शाहरुख ने कर ली चौथे बच्चे की प्लानिंग, ये रखेंगे नाम

sharukh khan 1 ये क्या! शाहरुख ने कर ली चौथे बच्चे की प्लानिंग, ये रखेंगे नाम

नई दिल्ली। शाहरुख खान अपने बच्चों के लेकर इन्सेक्योर रहते हैं ये तो सभी जानते हैं। हर जगह वो अपने से ज्यादा अपने बच्चों को तवज्जो देते हैं।सुहाना और आर्यन के बाद जब अबराम शाहरुख की गोद में आए तो लोगों को थोड़ी हैरानी हुई, लेकिन लोगों ने अबराम को भी जी भर के प्यार दिया अब शाहरुख चौथे बच्चे की तैयारी में है।

 

sharukh khan 1 ये क्या! शाहरुख ने कर ली चौथे बच्चे की प्लानिंग, ये रखेंगे नाम

ये बात दरअसल मजाक की है और शाहरुख किसी बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रहे। दरअसल शाहरुख जब अपने शो की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें अकांक्षा शब्द बोलना था जिसे बोलने में उन्हें बार बार दिक्कत आ रही थी।शाहरुख ने इसी दौरान मजाक में कहा मुझे चौथा बच्चा कर लेना चाहिए और उसका नाम अकांक्षा रक देना चाहिए।

बता दें की शाहरुख अपने परिवार से बहुत ही लगाव रखते हैं। वो समय समय पर अपने बच्चों और मां का जिक्र करते हैं।अपने मां के बारे में बात करते हुए अपनी मां की तस्वीर दिखाई जिसमें वो साड़ी पहने हुए थीं।

Related posts

अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या ने उड़ाए सबके होश, ड्रेस की कीमत कर देगी हैरान

Vijay Shrer

पहली बार मराठी फिल्म में नजर आएंगी बॉलीवुड अभिनेत्री धक-धक गर्ल

Rani Naqvi

कंगना ने औरतों पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं महान नहीं

Vijay Shrer