उत्तराखंड featured

उत्तराखंड में हो रही लोगों को घर बुलाने की तैयारी, जानें सीएम रावत का क्या है प्लान?

rawat 1 उत्तराखंड में हो रही लोगों को घर बुलाने की तैयारी, जानें सीएम रावत का क्या है प्लान?

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाने की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित राज्यों से समन्वय बनाते हुए सुनियोजित तरीके से सारी व्यवस्था की जाए। इसमें पूरी सावधानी के साथ व्यक्तिगत दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। जिन लोगों को वापस लाया जाना है, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उनकी समुचित स्क्रीनिंग की जाए।

lockdown 3 उत्तराखंड में हो रही लोगों को घर बुलाने की तैयारी, जानें सीएम रावत का क्या है प्लान?
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही सारी कार्यवाही हो।
राज्य में आने पर यदि होम क्वारेंटाईन किया जाता है तो यह भी सुनिश्चित किया जाए कि होम क्वारेंटाईन का सख्ती से पालन हो। इसके लिये आवश्यक होने पर ग्राम प्रधानों को कुछ अधिकार दिये जा सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/corona-positive-56-year-old-woman-killed-in-rishikesh-aiims-uttarakhand/
सचिव श्री शैलेश बगोली ने बताया कि अभी तक 87 हजार लोगों ने वापस आने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। इनमें अधिकांश लोग पर्वतीय जिलों के हैं।

uttrakhand 5 उत्तराखंड में हो रही लोगों को घर बुलाने की तैयारी, जानें सीएम रावत का क्या है प्लान?
बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूङी, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्रीमती राधिका झा भी उपस्थित थे।

Related posts

ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज

Vijay Shrer

अल्मोड़ा: 200 परिवारों का सहारा बनी सरकार, 4 लाख 25 हजार की राशि आवंटित

pratiyush chaubey

लालू यादव को मिली जमानत, सीबीआई के विरोध को झारखंड हाईकोर्ट ने किया खारिज

Neetu Rajbhar