December 7, 2023 2:04 am
Breaking News featured बिहार राज्य

भागवत के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कसा नीतिश पर तंज, संघ मुक्त भारत का क्या हुआ?

LEAD 3 PIX भागवत के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कसा नीतिश पर तंज, संघ मुक्त भारत का क्या हुआ?

पटना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक पटना में 14 और 15 फरवरी को होगी, जिसमें हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंच गए हैं। पटना के संघ कार्यालय में होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनाव और केंद्रीय बजट और पूरे देश में उस पर आम लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा हो सकती है। देखा जाए तो जब से बिहार में बीजेपी की वापसी हुई है तभी से संघ प्रमुख का राज्य में दौरा ज्यादा बढ़ गया है। इसी कड़ी में भागवत एक बार फिर बिहार पहुंच गए है। भागवत अपने प्रवास के दौरान राज्य के कुछ जिलों का दौरा करेंगे।LEAD 3 PIX भागवत के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कसा नीतिश पर तंज, संघ मुक्त भारत का क्या हुआ?

बिहार में आरएसएस नेता मोहन सिंह की मानें तो संघ प्रमुख लोगों से गाय और उन्नत खेती पर  बातचीत करेंगे,  इसके अलावा किसानों के साथ जैविक खेती , गोवंश संवर्धन और ग्रामीण विकास के मसले पर चर्चा करेंगे। इस बीच संघ प्रमुख के दौरे को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरा की एक सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि आप के ‘संघ मुक्त भारत’ का क्या हुआ ? तेजस्वी ने कहा कि संघ प्रमुख बिहार में अपनी यात्राओं और नीतीश की कमज़ोरी का फायदा उठाकर आएसएस पैर पसार रहा है।


Related posts

रक्षा क्षेत्र में उतरने की तैयारी में अनिल अंबानी की कंपनी

bharatkhabar

अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, बाबरी मस्जिद के पक्षकार को मिली धमकी

mahesh yadav

एंबुलेंस चालक शराब के नशे में धुत था तो बाइक पर लादकर बेटे का शव ले गया पिता, वीडियो वायरल

Shailendra Singh