लाइफस्टाइल

फस्ट डेटिंग जाने के पहले किन बातों का रखना चाहिए खास ध्यान जानने के लिए पढ़े ये खबर

first kiss फस्ट डेटिंग जाने के पहले किन बातों का रखना चाहिए खास ध्यान जानने के लिए पढ़े ये खबर

नई दिल्ली। प्यार मोहब्बत और मुलाकात मौज मस्ती ये सब युवा पीढ़ी में एक ट्रेंड की तरह हो गया है। वक्त के साथ इनका नाम और स्वरूप भी बदल गया है, मौजूदा वक्त में इसे डेटिंग के नाम से जाना जाता है। हर युवा अपने पार्टनर के साथ कुछ पल प्यार और मौज मस्ती के गुजारना चाहता है। लेकिन इसके लिए कुछ खास तैयारियां करनी होती है। जिससे आपकी पार्टनर आपकी तरफ आकर्षित रहे और डेटिंग का आप पूरा लुफ्त उठा सकें। ये बाते बहुत ज्यादा आपके साथ आपकी पार्टनर के लिए मायने रखती हैं।

first kiss फस्ट डेटिंग जाने के पहले किन बातों का रखना चाहिए खास ध्यान जानने के लिए पढ़े ये खबर

पर्सनालिटी
डेटिंग पर जाने के पहले आप अपनी महिला दोस्त की पर्सनालिटी और पंसद को जानने की कोशिश करें इसके बाद ड्रेसिंग सेंस से लेकर हर उस पहलू को ध्यान में रखें जो कि आप में आकर्षण पैदा करे । इसके साथ ही अपने मनोभावों को गुड लुकिंग में रखें। आप अपनी पार्टनर को आकर्षित करने के लिए आप उसके हिसाब से अपनी तैयारी करें।

क्लीन शेव में डेटिंग पर जाएं
महिलाओं को ज्यादातर क्लीन शेविंग के पुरूष भाते हैं। इसलिए मुलाकात पर जब जाए तो इस बात का खास ध्यान रखें। जो लोग शेव रखना फैशन समझते है, वोभी इस बात का डेटिंग पर खास ध्यान रखें। क्योंकि शेविंग ना करने वाले पुरूषों को महिलाएं आलसी समझती हैं। दूसरा कारण है कि आप जब उनके करीब होते हैं तो वो अपने आपको आपके करीब नहीं लाना चाहती जिसकी वजह आपकी बढ़ी हुई शेव होती है। जिसके चलते आपकी पूरी डेटिंग खराब हो जाती है।

डेटिंग पर कम बोलें
कुछ लोग अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाते उनको लगता है कि लड़की को डेटिंग पर लेकर जाएं तो उसे बोलने के बजाय खुद अपने आपको उसके सामने प्रस्तुत करें इससे वो इम्प्रेस हो जाए गी लेकिन सच ये नहीं है। एक बेहतर रिश्ते की शुरूआत के लिए आप को धैर्य रखना होगा। अपने साथी को ज्यादा से ज्यादा बोलने बात करने का मौका दें। जिससे वो आपसे खुलकर अपने ख्याल शेयर कर सके। इससे फायदा आपका ही है आपको उसके स्वभाव और सोच के बारे में पता चलेगा।

गिफ्ट अच्छे और भावनात्मक लें
पहली डेटिंग में मिलने जा रहे हों तो कुछ बेहतर गिफ्ट लेकर जाएं लेकिन खर्चीला गिफ्ट ना लेकर जाएं क्योंकि उसे लग सकता है कि मंहगे गिफ्ट देकर आप उसे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि आपको मंहगे गिफ्ट लेने में खासा बजट खर्च करना पड़ेगा। इसलिए कोशिश करें कि कुछ यादगार गिफ्ट जो हमेशा आपकी और उसकी मुलाकात को ताजा रखे जैसे कोई बेहतर कार्ड या बुके लेकर जा सकते हैं। आप फूल के साथ अपने रिश्ते की शुरूआत कर सकते हैं।

कैंडिल लाइट में करें रिश्ते की शुरूआत
आप पहली डेट पर जब जाएं तो इतना टाइम लेकर जरूर जाएं जिससे आप अपनी पार्टनर के साथ डिनर पर साथ हो। अगर हो सके तो ये डिनर किसी रेस्त्रां में रखें जहां केंडिल लाइट की सुविधा हो अगर ना हो तो ओपेन गार्डन जैसी जगह हो या किसी झील का किनारा हो तो ज्यादा बेहतर होगा। इस दौरान आप पहले शुरूआत किसी सॉफ्ट ड्रिंक से करें इसके साथ ही कुछ खाने हल्की फुल्की चीजें मंगा लें। डिनर को आराम से मजा लेते हुए बातचीत करते हुए करें। डिनर के बाद उसे घर छोड़ना ना भूलें।

Related posts

इन राशि के लोग करते है सबसे ज्याद खर्चा-कहीं आप भी तो नहीं

mohini kushwaha

“एक पुरुष की निश्चितता से ज्यादा अचूक होता है एक महिला का अंदाज़”

bharatkhabar

आपकी स्किन हो रही है खराब, तो ना हों परेशान,अपनाएं ये घरेलू तरीके 

Saurabh